शिक्षा विकास परिषद दक्षिण असम द्वारा दस दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग आयोजन सरस्वती विद्या निकेतन करीमगंज में आयोजित किया गया। 10 जुलाई से 19 जुलाई 2023 तक आयोजित प्रशिक्षण वर्ग में 27 विद्यालयों के 88 आचार्यों ने प्रतिभाग किया।
प्रशिक्षण वर्ग में क्षेत्र संगठन मंत्री डॉ. पवन तिवारी, प्रान्त संगठन मंत्री श्री महेश भागवत, प्रान्त अध्यक्ष डॉ. निखिल भूषण डे, प्रान्त मंत्री निहारेंदु धर सहित विशिष्ट शिक्षाविदों का मार्गदर्शन प्रशिक्षार्थी आचार्यों को प्राप्त हुआ।
कार्यालय प्रमुख प्रशिक्षण वर्ग
सरस्वती विद्या निकेतन करीमगंज में दो दिवसीय कार्यालय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया। 17 से 19 जुलाई 2023 तक आयोजित प्रशिक्षण वर्ग में 21 विद्यालयों के कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे।