Hindi News Paper Main News North Assam

विद्या भारती के 8 विद्यार्थियों ने टॉप 10 में स्थान हासिल किया है।

  • असम की दशवीं बोर्ड परीक्षा में फिर चमके विद्या भारती के विद्यालय
  • पहले दस स्थानों पर आठ विद्यार्थियों ने दर्ज कराया अपना नाम

प्रान्तीय संवाददाता :असम सेबा बोर्ड की घोषित परीक्षा परिणाम में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध शिशु शिक्षा समिति असम के अन्तर्गत संचालित शंकरदेव शिशु/ विद्या निकेतनो के परीक्षा परिणाम ने एक बार फिर असम के लोगों में विद्या भारती के आदर्श तथा मातृभाषा माध्यम के विद्यालयों की अहमियत को फिर से उजागर कर दिया है। इस वर्ष असम के ब्रह्मपुत्र घाटी के जिलों में स्थित कुल 556 में से उच्च माध्यमिक स्तर के 278 निकेतनों से 7795 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया दिया था। जिनमें कुल 154 निकेतनों का परिणाम 100% रहा।

आज गुवाहाटी स्थित प्रान्तीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान शिशु शिक्षा समिति असम के संगठन मंत्री हेमन्त धिं मजुमदार ने संवाददाताओं को बताया कि आज की घोषित परीक्षा परिणाम में हमारे निकेतनों के आठ विद्यार्थियों ने टॉप 10 में स्थान हासिल किया है।

प्रेस वार्ता

सात ही उहोने बताया किस प्रकार असम के दूर-दराज के इलाकों में आर्थिक तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं की कमी के बावजूद भी हमारे आचार्य-आचार्या न्युनतम मानधन पर लगन और सेवाभाव से विद्यार्थियों को संस्कारयुक्त शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं।

इस बार स्थान प्राप्त विद्यार्थियों की सूची इस प्रकार है –

क्र. नाम निकेतन का नाम स्थान सर्वोच्च नम्बर (100) प्राप्तांक प्रतिशत
1 ज्योतिष्मान देवशर्मा शंकरदेव शिशु निकेतन, बरभाग, नलबाड़ी तीसरा अंग्रोजी,साधारण गणित, उच्च गणित 591 98.5
2 निखिलेश दत्त शंकरदेव शिशु निकेतन, रामदिया, कामरूप आठवां साधारण गणित, साधारण वविज्ञान, उच्च गणित, समाज विज्ञान 586 97.67
3 राजदीप बरुआ शंकरदेव शिशु निकेतन, काकोडोङा, गोलाघाट नौवां उच्च गणित 585 97.5
4 मासूम मेहताब शंकरदेव शिशु निकेतन, बाहारघाट, नलबाड़ी नौवां   585 97.5
5 इमन बैश्य शंकरदेव शिशु निकेतन, बाहारघाट, नलबाड़ी नौवां उच्च विज्ञान 585 97.5
6 पूजा बेनर्जी शंकरदेव शिशु निकेतन, बहरी, बरपेटा दसवां साधारण गणित, साधारण विज्ञान 584 97.33
7 भार्गव ज्योति दास शंकरदेव शिशु निकेतन, रामदिया, कामरूप दसवां साधारण गणित, उच्च गणित 584 97.33
8 अलिन्दिता कलिता क्लिरदाप शंकरदेव शिशु निकेतन, डिफू, कार्बी आंग्लोंग दसवां साधारण गणित, उच्च गणित 584 97.33

कुल डिस्टिंक्सन 751, स्टार मार्क प्राप्त 1051, प्रथम विभाग 4017, द्वितीय 2525, तृतीय 884 कुल 7426 परीक्षार्थियों ने पास किया। 

हमारे निकेतनों के निम्नलिखित विद्यार्थियों नें सर्बोच्च अंक प्राप्त किया है —

श्यामलिमा बरुआ, (शंकरदेव शिशु निकेतन, ढकुवाखना, लखीमपुर) असमीया विषय में 100 प्रतिशत,

ज्योतिष्मान देवशर्मा (शंकरदेव शिशु निकेतन, बरभाग, नलबाड़ी) अंग्रेजी विषय में 100 प्रतिशत,

हिमाश्री हेण्डिक (शंकरदेव शिशु निकेतन, सिरिंग सापोरी, डिब्रुगड़) संस्कृत विषय में 100 प्रतिशत,

साधना देवी (शंकरदेव शिशु निकेतन, बरभाग, नलबाड़ी) संस्कृत विषय में 100 प्रतिशत,

हिमानी रोय (शंकरदेव शिशु निकेतन, भाउरागुड़ी, कोकराझाड़) हिन्दी विषय में 98 प्रतिशत,

रितुमनी बूढ़ागोहाइँ (शंकरदेव शिशु निकेतन, मथुरापुर, चराइदेव) भूगोल विषय में 100 प्रतिशत तथा

हिमाश्री बरुआ (शंकरदेव शिशु निकेतन, नारायणपुर, लखीमपुर) संगीत विषय में 99 प्रतिशत। इन सब के बावजूद गणित मे 44 और उच्च गणित में 20 लोगों ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।

आज के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद शिशु शिक्षा समिति असम के सभी पदाधिकारी एवम कार्यकर्ताओं ने विद्यर्थियों को बधाई देने के साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा सभी आचार्य-आचार्याओं को शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *