- मुख्यमंत्री डॉ. हिमंता विश्व शर्मा करेंगे प्रागज्योतिषपुर विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन।
- पूर्वोत्तर शिक्षा सम्मेलन 2.0: ‘उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता और नवाचार’ विषय पर होगा आयोजित।
- विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों (HEIs) के कुलपतियों और प्रमुखों की बैठक होगी आयोजित।
विद्या भारती के शैक्षिक आदर्शों से प्रेरित भारतीय मूल्यों पर आधारित शिक्षा के आठ दशकों से अधिक अनुभव से समृद्ध तथा महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव की शिक्षाओं द्वारा मार्गदर्शित, असम में विद्या निकेतन पिछले लगभग आधी सदी से विद्यालय शिक्षा को एक नया आयाम देने का प्रयास कर रहे हैं। नई पीढ़ी को भारतीय ज्ञान परंपराओं से परिचित कराने और देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रागज्योतिषपुर विश्वविद्यालय की स्थापना 2022 में की गई थी, जो पूर्णत: राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के अनुरूप है। विश्वविद्यालय अब अपने प्रेरक यात्रा के चौथे वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इस अवसर पर प्रागज्योतिषपुर विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस 17 अक्टूबर 2025 को गुवाहाटी के चंद्रपुर, हाजोंगबड़ी स्थित विश्वविद्यालय परिसर में शंकरदेव शिक्षा और अनुसंधान फाउंडेशन (SERF) के सहयोग से मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिश्वा सरमा समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे। विदेश मामलों के राज्य मंत्री श्री पवित्र मार्घेरिटा, शिक्षा मंत्री असम डॉ. रणोज पेगु और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मा. सुरेश सोनी उपस्थित रहेंगे।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए SERF के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) राणा प्रताप कलिता एवं प्रागज्योतिषपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर स्मृति कुमार सिन्हा ने जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के तोरण सहित अत्याधुनिक सुविधायुक्त सम्मेलन हॉल महाबाहु भवन और चिकित्सा विज्ञान संकाय धनवंतरि भवन का भी उद्घाटन किया जाएगा।
विश्वविद्यालय में 18 अक्टूबर 2025 को ‘उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता और नवाचार’ विषय पर पूर्वोत्तर शिक्षा सम्मेलन 2025 का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन का उद्देश्य पूर्वोत्तर क्षेत्र में नीति निर्माताओं, शिक्षाविदों और विशेषज्ञों के बीच संवाद, सहयोग और ज्ञान आदान-प्रदान के लिए एक मंच प्रदान करना है। देश भर के प्रमुख विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं उच्च शिक्षा संस्थानों के प्रतिभागी सम्मेलन में भाग लेंगे।
सनद रहे कि असम के राज्यपाल समापन सत्र में श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य मुख्य अतिथि एवं त्रिपुरा सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री श्री किशोर बर्मन सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मा. सुरेश सोनी का इस अवसर पर विशेष सान्निध्य प्राप्त होगा।






