विद्या भारती असम परीक्षा परिषद की अध्यक्षा ने दिए दो लाख
सम्पूर्ण विश्व पर मानव जाति के लिये अभिशाप बन चुका कोरोना हमारे देश में भी पांव पसार चुका है। फिलहाल देश भर में 21 दिन का लॉक डाउन चल रहा है मगर मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है।
इस विपत्ति की घड़ी में देश के प्रधानमंत्री एवम राज्य के मुख्य मंत्री के आह्वान पर सभी सरकारी, गैर सरकारी, सामाजिक संस्थाओ के साथ साथ व्यक्तिगत तौर पर भी लोग अपना सहयोग देकर संकट के समय अपनी राष्ट्रभक्ति का परिचय दे रहे हैं।
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध शिशु शिक्षा समिति असम, जो पिछले 1979 से असम के दूर दराज के इलाकों में विद्यालय खोलकर मातृभाषा में शिक्षा का अलख जगाने में रत है। समिति ने असम सरकार की आरोग्य निधि को एक लाख एक रुपये तथा प्रधानमंत्री केयर फंड के लिए पचास हजार एक रुपये का अनुदान दिया है।
साथ ही शिशु शिक्षा समिति असम की उप समिति परीक्षा परिषद की अध्यक्षा एवं असम माध्यमिक शिक्षा परिषद की भूतपूर्व शैक्षिक अधिकारी डॉ आरती भट्टाचार्य ने भी व्यक्तिगत तौर पर असम आरोग्य निधि के लिए दो लाख रुपये प्रदान किये।