विद्या भारती से सम्बद्ध शिशु शिक्षा समिति असम की वार्षिक साधारण सभा शंकरदेव विद्या निकेतन विष्णुपथ, गुवाहाटी में संपन्न हुई। साधारण सभा में मुख्य अतिथि नेहू के कुलपति डॉ. प्रभा शंकर शुक्ल उपस्थित रहे। सभा के प्रथम सत्र में विद्या भारती के अखिल भारतीय मंत्री ब्रह्माजी राव, शिशु शिक्षा समिति असम प्रान्त मंत्री कुलेंद्र कुमार भगवती मंचासीन रहे। द्वितीय सत्र में विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के मंत्री डॉ. जगदीन्द्र राय चौधुरी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री डॉ. पवन तिवारी, पूर्वोत्तर जनजाति शिक्षा समिति के अध्यक्ष बसंत कुमार अग्रवाल मंचासीन रहे। तृतीय सत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तर असम प्रांत प्रचारक नृपेन बर्मन, राज्य नवाचार और परिवर्तन आयोग के संपर्क अधिकारी दीपंकर बोरा, शिशु शिक्षा समिति असम परीक्षा परिषद् की अध्यक्षा आरती भट्टाचार्जी उपस्थित रहीं। सभा की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष डॉ. दिब्यत्योति महंत ने की।
प्रान्त मंत्री कुलेंद्र कुमार भगवती ने वार्षिक कार्य वृत्त प्रस्तुत करते हुए बताया समिति द्वारा ब्रह्मपुत्र वैली में 544 विद्यालय संचालित है, जिनमें 8,644 शिक्षकों के मार्गदर्शन में 1,47,477 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इस वर्ष 349 प्राथमिक आचार्यों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। राष्ट्रीय शिक्षा नीति क्रियान्वयन के लिए 4868 आचार्यों के साथ साथ 144 अन्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया। समिति के कोषाध्यक्ष सीए जयप्रकाश गुप्ता ने ऑडिट रिपोर्ट एवं बजट प्रस्तुत किया। प्रान्त के विषय प्रमुखों ने अपने कार्य की जानकारी प्रदान करने के साथ आगामी वर्ष की योजना के बारे में बताया।
नेहू के कुलपति डॉ.प्रभा शंकर शुक्ला ने विद्या भारती के कार्यों की सराहना की। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के मंत्री ब्रह्माजी राव ने कहा विद्या भारती के विद्यालयों में मातृभाषा में शिक्षा और संस्कार प्रदान किये जाते हैं। साधारण सभा में राज्य स्तर पर हाई स्कूल परीक्षा में नवम स्थान प्राप्त बिदिशा नाथ को निर्मालांजलि फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया।