Health North Assam Trending

आनन्द निकेतन ट्रस्ट द्वारा कोरोना पर जागरूकता

आजकल चीन से लेकर भारत तक जानलेवा कोरोना वायरस की ही चर्चा हो रही है। यह वायरस एशिया में तेजी से फैल रहा है। चीन में इसकी चपेट में कई लोग आए हैं, वहीं भारत में इसको लेकर लगातार चिंताए बढ़ रही है। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी जनता से जागरूक रहने व सावधानी बरतने की अपील की है। आनन्द निकेतन ट्रस्ट कालीपुर व शिशु शिक्षा समिति असम द्वारा कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने हेतु कार्यकर्ताओं को मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनता कर्फ्यू के लिए की गई अपील की जानकारी प्रदान की गई। डाॅ अरूण बनर्जी द्वारा कोरोना वायरस व उसके लक्षणों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस समय विद्या भारती के राष्ट्रीय मंत्री ब्रह्माजी राव, विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के सह संगठन मंत्री डाॅ. पवन तिवारी, विद्या भारती असम के संगठन मंत्री हेमंत धिंग मजुमदार, शिशु शिक्षा समिति असम के मंत्री कुलेन्द्र कुमार भगवती, आनंद निकेतन ट्रस्ट कालीपुर के प्रकल्प प्रमुख मनोज कलिता, विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के कार्यकर्ता विकाश शर्मा व विद्या भारती व आनंद निकेतन ट्रस्ट के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने मास्क व सेनेटाइजर प्रयोग करने व जनता कर्फ्यू पालन करने का संकल्प किया।