Google Sheets क्या है?
गूगल शीट्स एक वेब-आधारित स्प्रेडशीट प्रोग्राम है, जिसके द्वारा एम एस एक्सेल की भांति शीट्स बनाई जा सकती, एडिट तथा अपडेट करने के साथ शेयर भी की जा सकती है. यह प्रोग्राम G Suite का एक हिस्सा है. जिनमें गूगल डॉक्स एवं गूगल स्लाइड्स भी शामिल है.
टेबल बनाना, सेल्स रिपोर्ट तैयार करना, मार्केटिंग कैम्पैन, डेटा का विश्लेषण प्रस्तुत करना, पेवट टेबल आदि प्रकार के स्प्रेडशीट डेटा गूगल शीट्स के द्वारा आसानी से तैयार किए जा सकते है.
गूगल शीट्स को माइक्रोसॉफ्ट ऑफ़िस एक्सेल का फ्री विकल्प माना जाता है. क्योंकि गूगल शीट्स के फीचर्स बिल्कुल एम एस एक्सेल के समान ही है. इसके अतिरिक्त कुछ एडवांस फीचर्स भी मार्केटर्स तथा सामान्य यूजर्स के लिए उपलब्ध है.
इस स्प्रेडशीट प्रोग्राम का उपयोग अकेले यूजर्स के अलावा मल्टी-यूजर एक साथ कर सकते है. आप गूगल शीट को अन्य यूजर्स के साथ आसानी से शेयर कर सकते है. और सामुहिक रूप में काम भी कर सकते है. आपको शीट ईमेल अथवा किसी अन्य माध्यम से भेजने की जरूरत नहीं रहती है.
गूगल शीट्स द्वारा विकसित Collaboration Function इसे अन्य स्प्रेडशीट्स प्रोग्राम से अलग बनाता है. चुंकि, इसका सारा काम क्लाउड पर सेव रहता है. इसलिए आप कहीं भी, कभी भी, किसी भी इंटरनेट डिवाइस के माध्यम से एक्सेस करने में कामयाब हो जाते है.
गूगल शीट का संक्षिप्त इतिहास – Google Sheets History
हम सभी जानते है कि गूगल शीट्स का स्वामितव गूगल के पास है. और वर्तमान में इसका मालिक भी गूगल ही है. इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.
लेकिन, गूगल द्वारा इस स्प्रेडशीट प्रोग्राम को नही बनाया गया है. इसका असल जन्मदाता 2Web Technologies थी. जिसने एक वेब-आधारित स्प्रेडशीट एप्लीकेशन विकसित की थी, जिसका नाम XL2Web रखा गया था.
गूगल नें सन 2006 में इस कंपनी को खरिद लिया. और इस प्रकार XL2Web App गूगल का हो गया.
इसके बाद गूगल ने इस प्रोग्राम को अपने हिसाब से डवलप किया और इसे गूगल स्प्रेडशीट नाम दिया.
गूगल शीट्स को 9 मार्च, 2006 में आम यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया गया. यानि आज से करीब 13 वर्ष पहले गूगल शीट्स अस्तित्व में आया था.
आज यह प्रोग्राम एक्सेल का सबसे करीबी कम्पीटिटर बन हुआ है. जो दुनियाभर में अपनी सेवाएं इंटरनेट के जरिए मुफ्त पहुँचा रहा है. और लगभग 80 से ज्यादा भाषाओं में कम्युनिकेट कर रहा है.
क्या आप जानते हैं?
सन 2012 में गूगल स्प्रेडशीट प्रोग्राम का नाम बदलकर गूगल शीट्स रखा गया.
गूगल शीट के फायदें – Advantages of Google Sheets in Hindi
गूगल शीट एक फ्री स्प्रेडशीट प्रोग्राम है. तो इसे इस्तेमाल करने में कोई नुकसान नहीं है. बल्कि, ऑफिस यूजर्स जो मोटी रकम चुकाकर एक्सेल का उपयोग करते है. उन यूजर्स से तो गूगल शीट्स यूजर्स हमेशा फायदें में ही रहने वाले है.
कीमत के फायदें के अलावा भी गूगल शीट्स के कई अन्य लाभ (Google Sheets Benefits in Hindi) और होते है. जिनकी चर्चा नीचे की जा रही है.
- मुफ्त उपलब्ध
- क्लाउड-आधारित
- मल्टी-डिवाइस सपोर्ट
- मल्टी-यूजर्स सपोर्ट
- एड-ऑन की सुविधा
- ऑफलाइन वर्क संभव
- एक्सेल के अनुकूल
- टेम्प्लेट्स का वृह्द संग्रह
- विभिन्न फाइल टाइप सपोर्ट
- उपयोग में आसान
#1 मुफ्त उपलब्ध
गूगल शीट्स 100% मुफ्त स्प्रेडशीट प्रोग्राम है. इसकी यह सुविधा इसे अन्य स्प्रेडशीट प्रोग्राम्स का प्रतिद्वंदी बनाती है. और माइक्रोसॉफ़्ट एक्सेल से कड़ा मुकाबला जारी है.
आप गूगल शीट्स प्रोग्राम का इस्तेमाल इंटरनेट युक्त किसी भी डिवाइस पर मुफ्त कर सकते है. इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं चुकाना है. मात्र एक गूगल अकाउंट बनाना पड़ता है.
#2 क्लाउड-आधारित
गूगल शीट्स द्वारा निर्मित प्रत्येक स्प्रेडशीट क्लाउड पर मौजूद है. और आपके द्वारा टाइप एक भी अक्षर ऑटोसेव किया जाता है.
इसका मतलब है आपका सारा डेटा सुरक्षित है और गूगल की क्लाउड स्टोरेज सेवा द्वारा बैकअप किया गया है. जिसे आप गूगल ड्राइव द्वारा कभी भी एक्सेस कर सकते है.
पर्सनल यूजर को 15GB का मुफ्त क्लाउड स्टोरेज दिया जाता है. इस स्टोरेज को यूजर जब चाहे तब मामूली सी फीस देकर बढ़वा सकता है.
क्लाउड पर डेटा सेव होने से आपको लोकल मशीन में उसका बैकअप बनाने से मुक्ति मिल जाती है. यानि अब सारा समय सिर्फ कंटेट निर्मित करने में लगेगा. सुरक्षा की जिम्मेदारी गूगल की है. आप तो बस इतमिनान से अपना काम करते रहिए
#3 मल्टी-डिवाइस सपोर्ट
अन्य स्प्रेडशीट्स की भांति गूगल शीट्स केवल एक मशीन विशेष तक सीमित नहीं है. इसे आप किसी भी इंटरनेट कनेक्शन युक्त डिवाइस में एक्सेस कर सकते है.
आपको तो अपने डिवाइस में गूगल शीट्स इंस्टॉल करना भी नही पड़ता है. बिना इंस्टॉल करें इसका उपयोग संभव है. यह ताकत होती है क्लाउड कम्प्युटिंग की.
आप कम्प्युटर में क्रोम ब्राउजर द्वारा इसे एक क्लिक में एक्सेस कर सकते है. और लैपटॉप में भी किसी भी इंटरनेट ब्राउजर द्वारा इसे एक्सेस कर पाना संभव है.
छोटे डिवाइसों जैसे स्मार्टफोन तथा टैबलेट्स में इसे बिना रुकावट चलाना संभव है. और जो काम आपने मोबाइल फोन में छोड़ा है वहीं से कम्प्युटर में आगे शुरू कर पाते है.
#4 मल्टी-यूजर्स सपोर्ट
गूगल ने सन 2010 में मल्टी यूजर्स को सपोर्ट करने वाली कंपनी DocVerse का अधिग्रहण करके अपने यूजर्स को Document Collaboration की सुविधा मुहैया कराई.
इस अधिग्रहण से गूगल शीट्स मल्टी-यूजर्स सपोर्ट करने में सक्षम हो गया. अब यूजर्स ऑनलाइन बिना डॉक्युमेंट्स शेयर करे एक साथ एक ही शीट पर काम कर सकते थे.
बिजनेस, डिजिटल मार्केटर्स, फ्रीलांसर, डेटा साइंटिस्ट्स के लिए यह फीचर्स बहुत ही उपयोगी साबित हुआ है.
अब डॉक्युमेंट शेयर करे बिना उसे अन्य व्यक्ति द्वारा संपादित करवाना आसान है. और असल फाइल तथा नई फाइल दोनों साथ-साथ सभी यूजर्स के सामने मौजूद रहती है. इसलिए गलतीयाँ होने की गुंजाइस भी कम हो गई है.
#5 एड-ऑन की सुविधा
गूगल शीट्स को ज्यादा पावरफुल और अतिरिक फीचर्स मुहैया कराने का काम करते है एड-ऑन्स.
एड-ऑन एक छोटी सी फाइल होती है जो किसी प्रोग्राम को एक विशेष अतिरिक्त फीचर्स/क्षमता प्रदान करती है.
गूगल के क्रोम स्टोर में सैंकड़ों एड-ऑन मौजूद है. जिनका इस्तेमाल आप डॉक्युमेंट एडिटिंग से लेकर उसे फॉर्मेट करनें में कर सकते है.
कुछ लोकप्रिय गूगल शीट्स एड-ऑन्स (Best Google Sheet Add-Ons) के नाम नीचे दिए जा रहे है.
- Adstage
- Clearbit Sheets
- DataEverywhere
- Doctopus
- Google Apps Script
- Google Template Gallery
- Hunter
- Power Tools Add-On for Google Sheets
- SuperMetrics
- WolframAlpa
- XLMiner Analysis ToolPak
- Yet Another Mail Merge
#6 ऑफलाइन वर्क संभव
गूगल शीट्स को ऑनलाइन वर्क करने के लिए विकसित किया गया है. यानि नेटीजन्स के लिए यह स्प्रेडशीट प्रोग्राम बिल्कुल उपयुक्त है.
मगर, हर कोई हर समय ऑनलाइन नहीं रहता है. इसलिए, ऑफलाइन काम करने के लिए भी गूगल शीट्स को सक्षम बनाया गया है.
आप गूगल सर्च पर “गूगल शीट्स पर ऑफलाइन काम कैसे करें” गूगल करेंगे तो आपको दर्जनों जवाब मिल जाएंगे.
जिनमें आपको स्टेप-बाए-स्टेप तरीके से ऑफलाइन काम करने का तरीका समझाया गया है. इसलिए, आप गूगल करना ना भूले.
गूगल ने मोबाइल एप तथा क्रोम एक्स्टेंशन भी विकसित किया है. जिनकी मदद से आप आसानी से गूगल शीट्स पर ऑफलाइन काम कर सकते है.
How to Use Offline Google Sheets in Hindi
- स्टेप: #1 – कम्प्युटर पर या लैपटॉप से गूगल शीट्स की होम स्क्रीन पर जाए.
- स्टेप: #2 – अब सबसे ऊपर बाएं तरफ जाकर मुख्य मेनू पर क्लिक करें.
- स्टेप: #3 – मुख्य मेनु से Settings पर क्लिक करें.
- स्टेप: #4 – सेटिंग्स से “Offline” एक्सेस को ऑन कर दें.
- स्टेप: #5 – इसके बाद क्रोम ब्राउजर में गूगल शीट्स ओपन करें. और ऑफलाइन काम करना शुरु कर दें.
ध्यान रहें: ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करने से पहले “Google Docs Offline Chrome Extension” क्रोम ब्राउजर में इंस्टॉल होना चाहिए. और सारी प्रक्रिया केवल क्रोम ब्राउजर की सामान्य टैब (प्राइवेट टैब नहीं) में पूरी करें.
#7 एक्सेल के अनुकूल
गूगल शीट्स की प्रत्येक शीट को गूगल के स्प्रेडशीट प्रोग्राम में भी एक्सेस किया जा सकता है. क्योंकि एक्सेल की फाइल एक्सटेंशन को सपोर्ट किया जाता है.
एक्सेल शीट में जो फॉर्मेटिंग की हुई है. उसमे कोई बदलाव नहीं होता है. आप पूरी की पूरी शीट्स को इम्पॉर्ट करके गूगल शीट्स में एडिट, अपडेट कर सकते है.
#8 टेम्प्लेट्स का वृह्द संग्रह
गूगल शीट्स को तेज काम करने की दृष्टि से विकसित किया गया है. इस स्पीड को बनाए रखने के लिए यूजर्स को बने बनाए टेम्प्लेट्स उपलब्ध करवाए जाते है.
इन बिल्ट-इन टेम्प्लेट्स की मदद से यूजर्स अपने काम के हिसाब से काम की फॉर्मेटिंग चुनकर काम शुरु कर पाते है. उन्हे फॉर्मेटिंग तथा अन्य कस्टमाइजेशन में समय खर्च नहीं करना पड़ता है.
क्रोम स्टोर में जाकर आप सैंकड़ों अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से टेम्प्लेट्स ढूँढ़ सकते है. और ऑनलाइन भी कई सर्विसेस उपलब्ध होती है. जहाँ से गूगल शीट्स टेम्प्लेट्स फ्री में डाउनलोड किए जा सकते है.
#9 विभिन्न फाइल टाइप सपोर्ट
गूगल शीट्स द्वारा विभिन्न फाइल टाइप को सपोर्ट किया जाता है. इसलिए आप कई प्रकार की फाइल्स के साथ काम कर सकते है. इनमें निम्न नाम शामिल है.
- .xls
- .xlsx
- .xlsm
- .xlt
- .xltx
- .ods
- .csv
- .tsv
- .txt
- .tab
#10 उपयोग में आसान
गूगल शीट्स का इस्तेमाल करना एम एस एक्सेल से भी आसान है. आप कुछ ही देर की ट्रैनिंग में गूगल शीट्स का बेसिक सीख जाते है.
बेसिक सीखने के बाद गूगल शीट्स की एडवांस ट्रैनिंग लेकर इसके पेशेवर बनकर सुपर स्पीड में अपना काम निपटाने में महारत हासिल की जा सकती है.
गूगल शीट्स का उपयोग कैसे करें – How to Use Google Sheets in Hindi?
गूगल शीट्स प्रोग्राम को ऑनलाइन किसी भी इंटरनेट युक्त डिवाइस के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है. हम यहाँ पर चार प्रमुख तरीके बता रहे है. जिनके द्वारा गूगल शीट्स को एक्सेस करना ओर भी आसान हो जाएगा.
- Google Sheets Website
- Google Drive
- Mobile App
#1 Google Sheets Website
गूगल शीट्स को एक्सेस करने का सबसे ज्यादा भरोसेमंद और आसान तरीका गूगल शीट्स की आधिकारिक वेबसाइट है. जिसके द्वारा किसी भी डिवाइस और ब्राउजर में इसे एक्सेस किया जा सकता है.
गूगल शीट्स का वेब-एड्रेस इस प्रकार है.
इस वेब-एड्रेस को अपने किसी भी ब्राउजर की एड्रेस बार में कॉपी करके सर्च करने पर आप गूगल शीट्स की होम स्र्कीन पर पहुँच जाएंगे.
यहाँ से आप गूगल अकाउंट द्वारा लॉग़ इन करें और फिर New पर जाकर शीट तैयार करें.
ध्यान दें
यदि आप इस एड्रेस को क्रोम ब्राउजर में सर्च करेंगे तो लॉग इन करने की कोई जरूरत नहीं रहती है. बेहतर एक्सेस, स्पीड और नियंत्रण के लिए आप क्रोम ब्राउजर में ही गूगल शीट्स का उपयोग करें.
#2 Google Drive
गूगल ड्राइव एप के माध्यम से भी आप गूगल शीट्स का उपयोग कर सकते है. यह तरीका गूगल ड्राइव के वेब वर्जन तथा मोबाइल एप्लीकेशन पर काम करता है.
गूगल ड्राइव से गूगल शीट्स को एक्सेस करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें.
- स्टेप: #1 – गूगल ड्राइव को ओपन करें.
- स्टेप: #2 – अब New पर क्लिक करें.
- स्टेप: #3 – इसके बाद Google Sheets का चुनाव करें
- स्टेप: #4 – ऐसा करते ही गूगल शीट्स ओपन हो जाएगी.
#3 Google Sheets Mobile Application
यदि आप कम्प्युटर के बिना गूगल शीट्स का उपयोग करने के बारे में विचार कर रहे है. तो गूगल शीट्स का मोबाइल एप्लीकेशन आपकी मदद करने के लिए ही बना है.
गूगल शीट्स मोबाइल एप एंड्रॉइड, आईऑएस तथा विंडॉज आदि प्लैटफॉर्म्स के लिए मुफ्त उपलब्ध है.
अब आप सोच रहे होंगे की गूगल शीट्स कैसे डाउनलोड करें? तो इसका जवाब नीचे दिया जा रहा है. आप इन सरल से स्टेप्स को फॉलो करके एप को डाउनलोड कर सकते है.
- स्टेप: #1 – सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाए (केवल एंड्रॉइड)
- स्टेप: #2 – अब सर्च बॉक्स में ‘google sheets” लिखकर सर्च करें
- स्टेप: ;#3 – प्राप्त परिणामों में से Google Sheets का चुनाव करें या फिर इस लिंक पर टैप करें – Google Sheets App
- स्टेप: #4 – अब Install बटन पर टैप करके एप इंस्टॉल कर लें.
इस तरह एप इन्स्टॉल करने के बाद गूगल अकाउंट से साइन-इन करके इस्तेमाल शुरु करें.
गूगल शीट्स से संबंधित सामान्य सवाल-जवाब
सवाल #1 – गूगल शीट्स और एम एस एक्सेल में क्या अंतर है?
जवाब – यह सवाल अक्सर पूछा जाता है. इसलिए हमने भी इसे पहले क्रम पर रखा है.
गूगल शीट्स और एम एस एक्सेल दोनों शक्तिशाली लोकप्रिय स्प्रेडशीट प्रोग्राम है. और दोनों प्रोग्राम एक जैसा ही काम करते है एवं समान फीचर्स तथा टूल्स रखते है. फिर भी इनमें कुछ बुनियादी अंतर है. जिनके बारे में नीचे बताया जा रहा है.
- गूगल शीट्स एक क्लाउड-आधारित स्प्रेडशीट प्रोग्राम है. वहीं एक्सेल एक डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर है. ऑफिस के नए संस्करणों में इस सुविधा को शुरु किया गया है. और माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव को स्टोरेज के लिए जोड़ा गया है. लेकिन, यह सुविधा अभी गूगल शीट्स में बेहतर है.
- गूगल शीट्स सभी डिवाइस और यूजर्स के लिए एक रूप में एक्सेस होती है. लेकिन, एक्सेल यूजर्स के हिसाब से अलग-अलग रूप में उपलब्ध होता है.
- शीट्स का हमेशा अपडेटेड वर्जन यूजर्स इस्तेमाल करते है. एम एस एक्सेल में यह संभव नहीं है.
- शीट्स के कुछ फंक्शन जैसे पेवट टेबल एवं डेटा टूल्स, एक्सेल की तुलना में कमजोर है. और ज्यादा डेटा हैण्डल करने की क्षमता नहीं है.
- गूगल शीट्स क्लाउड-आधारित है. इसलिए थर्ड पार्टी एप्स के साथ तालमेल ज्यादा तेज और सुगम है. एक्सेल में रुकावटें है.
- दोनों प्रोग्राम अलग-अलग स्क्रिप्ट्स का इस्तेमाल करते है. गूगल शीट्स में Apps Script और एक्सेल में VBA Script का उपयोग होता है.
सवाल #2 – क्या गूगल शीट्स एम एस एक्सेल से बेहतर प्रोग्राम है?
जवाब – इस सवाल का जवाब आपकी जरूरत पर निर्भर करता है. यदि आपको बेसिक और हल्के डेटा के लिए स्प्रेडशीट की आवश्यकता है. तब आप गूगल शीट्स का इस्तेमाल कर सकते है.
नहीं तो आपके लिए एम एस एक्सेल ही बढ़िया पसंद होगी. मगर, यह प्रोग्राम फ्री नहीं है. इसके लिए आपको फीस चुकानी पड़ती है. और यह डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर के रुप में उपलब्ध है.
गूगल शीट्स फ्री है लेकिन इंटरनेट के जरिए ही एक्सेस संभव है.
सवाल #3 – गूगल शीट्स को बिना इंटरनेट कैसे उपयोग करते है?
जवाब – इसका जवाब है – ऑफलाइन.
यानि आप गूगल शीट्स को ऑफलाइन इस्तेमाल कर सकते है. लेकिन, एक्सेल की तरह डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर की तरह उपयोग में नही लें सकते हैं. और गूगल शीट्स पर ऑफलाइन काम करने का तरीका हम ऊपर बता चुके है.
सवाल #4 – क्या गूगल शीट्स फ्री है?
जवाब – जी हाँ. गूगल शीट्स एक फ्री स्प्रेडशीट प्रोग्राम है. जो क्लाउड-आधारित है और इंटरनेट के जरिए https://sheets.google.com इस वेब एड्रेस पर सभी के लिए उपलब्ध है.
सवाल #5 – क्या गूगल शीट्स के द्वारा एक्सेल जैसे काम किए जा सकते है?
सवाल – यह सवाल आपके अविश्वास को जाहिर करता है. आप गूगल शीट्स से आश्वस्त नहीं है कि यह बिल्कुल एक्सेल के समान ही स्प्रेडशीट प्रोग्राम है.
तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल शीट्स भी एम एस एक्सेल की भांति स्प्रेडशीट प्रोग्राम है. जिसके जरिए आप एक्सेल के सभी कार्य पूरे कर सकते है.
एक्सेल टेबल, ग्राफ्स, चार्ट्स, फंक्शन, फॉर्मूले, पेवट टेबल, डेटा एनालिसिस आदि सभी एडवांस और बेसिक काम संभव है.
सवाल #6 – क्या एक्सेल शीट को गूगल शीट्स में खोला जा सकता है?
जवाब – आप एक्सेल शीट्स को गूगल शीट्स में ओपन करके एडिट, अपडेट आदि आसानी से कर सकते है.
इस काम की सुविधा गूगल शीट्स द्वारा बहुत पहले से दी जा रही है. आप पूरी स्प्रेडशीट को गूगल शीट्स में इम्पोर्ट कर सकते है. इम्पोर्ट करने पर एक्सेल शीट गूगल शीट में कंवर्ट हो जाती है.
Source: TP, MY Big Guide ( for Educational Purpose )