KC Gandhi Award 2024 to Zakienei Khoubve in Kohima
Hindi News Paper Nagaland

नागालैंड के श्री जाकिनेई खोउब्वे 18वें कृष्णचंद्र गाँधी पुरस्कार से सम्मानित

पूर्वोत्तर जनजाति शिक्षा समिति द्वारा 18वें कृष्णचंद्र गाँधी पुरस्कार समारोह का आयोजन नागालैंड के कोहिमा में आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि नागालैंड के उच्च शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री तेमजन इम्ना अलोंग, विशिष्ट अतिथि डॉ. केख्रिएलहौली योम, सलाहकार, स्कूल शिक्षा और एससीईआरटी, नागालैंड सरकार, आमंत्रित अतिथि एवं मुख्य वक्ता दुसी रामकृष्ण राव, अखिल भारतीय अध्यक्ष, विद्या भारती, अखिल भारतीय मंत्री ब्रह्माजी राव, समिति के पदाधिकारियों सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। नागालैंड में शिक्षा एवं हिंदी सेवी के रूप में ख्याति प्राप्त जाकिनेई खोउब्वे को वर्ष 2024 के लिए कृष्णचंद्र गाँधी पुरस्कार प्रदान किया गया। समिति द्वारा वर्ष 2007 से प्रतिवर्ष पूर्वोत्तर की जनजातियों के मध्य शिक्षा प्रसार हेतु कार्यरत महानुभावों को यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है। पुरस्कार स्वरूप जाकिनेई खोउब्वे को सम्मानित करते हुए मानपत्र सहित स्थानीय परंपरा से  निर्मित वस्त्र सहित 1 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई।

पूर्वोत्तर जनजाति शिक्षा समिति द्वारा कोहिमा के राजधानी सभागार में उच्च शिक्षा मंत्रालय नागालैंड सरकार एवं जनजाति शिक्षा समिति नागालैंड के सहयोग से इस अवसर पर “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन में चुनौतियाँ” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र एवं पूर्वोत्तर जनजाति शिक्षा समिति सहित विभिन्न शैक्षणिक एवं स्थानीय संस्थाओं के प्रतिभागियों ने इस सेमिनार में भाग लिया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *