Hindi News Paper Meghalaya Teacher Training

मेघालय : 3 दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न

मेघालय शिक्षा समिति द्वारा खासी एवं जयंतिया विभाग का तीन दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग श्री कांची कामकोटि विद्या भारती विद्यालय शिलांग में आयोजित किया गया। वर्ग में 30 आचार्यों ने प्रतिभागिता की।

वर्ग में क्षेत्र संगठन मंत्री डॉ. पवन तिवारी, प्रान्त मंत्री प्रो. सौमेन चक्रवर्ती, प्रान्त अध्यक्ष श्री रिनोह्मो सुंगो, प्रांत संगठन मंत्री श्री समीर सरकार, प्रो. सुभाष चन्द्र रॉय एवं कमल कुमार जी नागालैंड प्रांत संगठन मंत्री श्री पंकज सिन्हा जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

गारो विभाग का तीन दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग विजय कृष्ण गरुणाचल विद्यापीठ पहाम में आयोजित किया गया। वर्ग में 56 आचार्यों ने प्रतिभागिता की।

प्रशिक्षण वर्ग में प्रांत संगठन मंत्री श्री समीर सरकार, प्रांत अध्यक्ष श्री रिनोह्मो सुंगो जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।