पूरे विश्व में कोरोना वायरस महामारी के चलते संकट का वातावरण बना हुआ है। देशभर में लाॅकडाउन के चलते कई परिवार खाद्य़ान सामग्री के अभाव में हैं। विपत्ति की घड़ी में विद्या भारती के विद्यालय समाज व सरकार को विभिन्न माध्यमों से सहयोग प्रदान करते हुए सेवा कार्यों में लगे हुए हैं।
- असम के करीमगंज में विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती विद्या निकेतन द्वारा विज्ञान प्रयोगशाला में 3000 बोतल सेनिटाईजर निर्माण किया गया है। सरस्वती विद्या निकेतन करीमगंज द्वारा पिछले दिनों 4 गांवो को सेनिटाइज किया गया। विद्यालय द्वारा विज्ञान प्रयोगशाला में सेनिटाइजर निर्माण किया गया। विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, ग्रामीण क्षेत्रों में तथा सेवाकार्यों में लोगों को सेनिटाइजर निशुल्क वितरित किए गये। जिलाधीश महोदय के कार्यालय में भेंट कर 150 बोतल सेनिटाइजर प्रदान किए गये।
- सरस्वती विद्या निकेतन करीमगंज के आचार्यों ने 1 दिन का वेतन कोरोना से बचाव सम्बंधी व्यवस्थाओं हेतु असम आरोग्य निधी के लिए मुख्यमंत्री श्री सर्वानंद सोनोवाल जी को प्रदान किया।
- शिशु शिक्षा समिति असम ने असम सरकार की आरोग्य निधि को एक लाख एक रुपये तथा प्रधानमंत्री केयर फंड के लिए पचास हजार एक रुपये का अनुदान दिया है।
- शिशु शिक्षा समिति असम के मंत्री कुलेन्द्र कुमार भगवती ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना को रोकने के लिए समिति प्रशासन को सहयोग करने के लिए तैयार है। जरुरत पड़ने पर समिति अपने विद्यालयों को आइसोलेसन सेंटर बनाने के लिए प्रशासन को देगी।
- शिशु शिक्षा समिति असम की उप समिति परीक्षा परिषद की अध्यक्षा एवं असम माध्यमिक शिक्षा परिषद की भूतपूर्व शैक्षिक अधिकारी डॉ आरती भट्टाचार्य ने भी व्यक्तिगत तौर पर असम आरोग्य निधि के लिए दो लाख रुपये प्रदान किये।
- असम में कुछ स्थानों पर आचार्यों व कार्यकर्ताओं के मानधन की समस्या को देखते हुए सबल विद्यालयों ने दुर्बल विद्यालयों की जिम्मेदारी ली है। कठियातली निकेतन ने वाहकाबाड़ी, कामपूर ने पमिला, जमुनामुख ने गारूखुण्डा, विद्यानगर होजाई ने तराडुबी, गीताश्रम होजाई ने बरथल, गड़मारि और मानिपुर ने वैद्यवड़ी, रूपही और कलियाबर ने सोनाजूरि, हावड़ाघाट ने बकलिया निकेतन के आर्थिक सहयोग की जिम्मेदारी ली है।
- शंकरदेव शिशु विद्या निकेतन धेमाजी के द्वारा 250 अभावग्रस्त छात्र-छात्राओं के परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गई।
- असम के कामरूप में उत्तर गुवाहाटी में स्थित शंकरदेव शिशु निकेतन द्वारा राहत सामग्री वितरण हेतु सहायता अभियान चलाया। शंकदरेव शिशु निकेतन उत्तर गुवाहाटी के साथ सामाजिक संस्था उदयन गोष्ठी व मीडिया के प्रेस गील्ड ने राहत सामग्री वितरण में सहयोग प्रदान किया। 200 से ज्यादा परिवारों के लिए खाने के सामान की व्यवस्था शंकदरेव शिशु निकेतन,उदयन गोष्ठी व प्रेस गील्ड ने की।
- असम स्वास्थ्य विभाग की सहायता के लिए गुवाहाटी के शंकरदेव शिशु विद्या निकेतन बेलतला द्वारा असम आरोग्य निधी में 21,000 रूपये का चैक प्रधानाचार्य श्री परमेश्वर बड़पुजारी द्वारा प्रदान किया गया। लाॅकडाउन से उत्पन्न हुई संकट की घड़ी में शंकरदेव शिशु विद्या निकेतन बेलतला ने आर्थिक रूप से दुर्बल अभिभावकों को खाद्यान सामग्री वितरित की।
- विद्या भारती शिक्षा समिति त्रिपुरा से संबंधित अगरतला के त्रिपुरेश्वरी विद्या मंदिर गांधीग्राम ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अनुदान प्रदान किया। विद्या भारती शिक्षा समिति त्रिपुरा के अध्यक्ष व विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव डाॅ. शंकर राॅय ने 50,000 रूपये का अनुदान मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया।
- 4000 से अधिक विद्यार्थियों को आॅनलाईन शिक्षा प्रदान करने के लिए के Whatsapp, Zoom App, Youtube के माध्यम से जोड़ा गया है। आचार्यों के लिए भी के Youtube, Whatsapp, Purvottar Samwad Portal के माध्यम से शैक्षिक सामग्री प्रदान की जा रही है।