North Assam

शंकरदेव शिशु विद्या निकेतन बेलतला ने असम आरोग्य निधी में किया सहयोग।

असम में कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम व उससे संबंधित हर संभव प्रयास करने में स्वास्थ्यकर्मी लगे हुए है। असम स्वास्थ्य विभाग की सहायता के लिए गुवाहाटी के शंकरदेव शिशु विद्या निकेतन बेलतला द्वारा असम आरोग्य निधी में 21,000 रूपये का चैक प्रधानाचार्य श्री परमेश्वर बड़पुजारी द्वारा प्रदान किया गया।

लाॅकडाउन से उत्पन्न हुई संकट की घड़ी में शंकरदेव शिशु विद्या निकेतन बेलतला ने आर्थिक रूप से दुर्बल अभिभावकों को खाद्यान सामग्री वितरित की।