असम के पर्वतीय जिला डिमा हसाओ में विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर हाफलांग में विद्यालय के आचार्यों एवं पूर्व छात्रों की बैठक सम्पन्न हुई। विद्या भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री जेएम काशीपति ने आचार्यों से बातचीत करते हुए कहा कक्षा में बच्चों की एकाग्रता बनी रहने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधि आधारित शिक्षण व्यवस्था को व्यवहार में लाना चाहिए।
सरस्वती विद्या मंदिर हाफलांग के पूर्व छात्रों की बैठक में 42 पूर्व छात्र उपस्थित हुए। पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव श्री काशीपति जी के साथ साझा किए। काशीपति जी ने पूर्व छात्रों को बताया देशभर में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का आयोजन चल रहा है। दोनों बैठकों में विद्या पूर्वोत्तर क्षेत्र सह संगठन मंत्री डॉ. पवन तिवारी, जनजाति क्षेत्र की शिक्षा प्रमुख मोनतुइंग जेमी, शिक्षा विकास परिषद दक्षिण के संगठन मंत्री योगेन्द्र सिंह सिसोदिया भी उपस्थित रहे। काशीपति जी ने वर्ष 1983 में प्रारम्भ हुए विद्या भारती के हाफलांग प्रकल्प का संदर्शन किया।