विद्या भारती द्वारा श्री श्री शांतिकली आश्रम अमरपुर, अगरतला में ककबराॅक दिवस मनाया गया। ककबराॅक त्रिपुरा राज्य की समृद्ध भाषा है। 19 जनवरी को ककबराॅक दिवस त्रिपुरा राज्य में मनाया जाता है। समारोह में स्वाती चित्तरंजन देववर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्यवक्ता विद्या भारती शिक्षा समिति त्रिपुरा के संयोजक श्री नीलमणि चक्रवर्ती का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
