शिशु शिक्षा समिति, असम द्वारा गुवाहाटी में स्थित शंकरदेव शिशु विद्या निकेतन, बेलतला में 3 से 9 जुलाई 2023 तक सात दिवसीय प्रान्तीय शिशु वाटिका प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया।
प्रशिक्षण वर्ग में 8 विभागों के 19 विद्यालयों से 8 आचार्य एवं 90 आचार्याओं ने प्रतिभाग किया। वर्ग के उद्घाटन सत्र में विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री डॉ. पवन तिवारी जी ने मार्गदर्शन प्रदान करते हुए बताया राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 के अंतर्गत शिशु वाटिका के क्रियाकलापों का महत्वपूर्ण स्थान है।
इस प्रशिक्षण वर्ग में श्रीमती आशा थानकी, अखिल भारतीय संयोजिका, नम्रता दत्त, अखिल भारतीय सह संयोजिका, एवं श्री हुकुम चन्द्र भुवंता जी, अखिल भारतीय सह संयोजक शिशु वाटिका का मार्गदर्शन ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त हुआ।
पूर्वोतर क्षेत्र के शिशु वाटिका संयोजक श्री आनन्द चन्द्र सूत्रधर, उत्तर असम प्रान्त की संयोजिका श्रीमती बर्नाली देवी, प्रान्त मंत्री कुलेंद्र कुमार भगवती सहित आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. दीप्ती रेखा शर्मा एवं वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ. नीलिमा गोस्वामी का मार्गदर्शन प्रशिक्षार्थियों को प्राप्त हुआ।