
झारखंड के रांची में 11 से 15 सितम्बर 2025 तक आयोजित विद्या भारती की 36वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पूर्वोत्तर क्षेत्र के प्रतिभागियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से सबका ध्यान आकर्षित किया।
इस प्रतियोगिता में विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के 23 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच उत्कृष्ट सफलता प्राप्त की। खिलाड़ियों ने कुल 17 पदक अपने नाम किए, जिनमें 8 स्वर्ण, 3 रजत और 6 कांस्य पदक शामिल हैं। यह उपलब्धि न केवल विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र बल्कि शिशु शिक्षा समिति, असम और स्थानीय शंकरदेव शिशु निकेतन परिवारों के लिए भी गर्व का विषय है।
पदक विजेता खिलाड़ियों और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का अभिनंदन आज असम प्रकाशन भारती के सभागार में किया गया। इस अवसर पर शिशु शिक्षा समिति, असम के प्रांत मंत्री जगन्नाथ राजवंशी, प्रदेश कार्यालय सचिव परमेश्वर बरपुजारी, सह कार्यालय सचिव माधव कलिता, असम प्रकाशन भारती के कार्यालय सचिव हितेन्द्र प्रसाद गोस्वामी तथा पूर्वोत्तर क्षेत्र के कार्यालय सचिव लालजी सोनारी उपस्थित रहे। सभी गणमान्य अतिथियों ने विजेताओं को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।