
विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र एवं शिशु शिक्षा समिति असम द्वारा क्षेत्र व प्रान्त स्तरीय विज्ञान मेला संपन्न
विज्ञान तभी सफल होगा जब धरती हरी-भरी रहेगी – जादव पायेंग
विश्वनाथ चारियाली, 7 सितम्बर 2025 |
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध शिशु शिक्षा समिति, असम के तत्वावधान में पूर्वोत्तर क्षेत्र एवं प्रांत का 23वां विज्ञान मेला विश्वनाथ चारियाली स्थित शंकरदेव शिशु विद्या निकेतन में उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर अरण्य मानव के नाम से विश्वप्रसिद्ध एवं पद्मश्री सम्मान से अलंकृत श्री जादव पायेंग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री डॉ. पवन तिवारी, विश्वनाथ के विधायक श्री प्रमोद बरठाकुर, नगर निगम अध्यक्ष डॉ. अमरज्योति बरठाकुर, क्षेत्र विज्ञान प्रमुख श्री तपन शर्मा, उत्प्रांतर असम प्रांत विज्ञान प्रमुख श्री भास्कर दास, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य तथा अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष डॉ. नरेश ठाकुर ने की। समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन द्वारा श्री जादव पायेंग ने किया। निकेतन के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना तथा कक्षा पञ्चम के छात्र रुद्धव दास द्वारा एकल गीत प्रस्तुत किया गया। श्री जादव पायेंग ने विज्ञान एवं पर्यावरण-वन संरक्षण के महत्त्व पर प्रकाश डाला।
विज्ञान मेले में पूर्वोत्तर क्षेत्र एवं प्रांत के कुल 180 छात्र-छात्राएँ एवं 42 आचार्य शामिल हुए। प्रतिभागियों ने विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी, प्रश्न मंच प्रतियोगिता तथा पत्र वाचन प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।