
विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र एवं शिशु शिक्षा समिति असम द्वारा गणित मेला काजीरंगा में सम्पन्न
काजीरंगा, 8 सितंबर 2025 |
विद्या भारती से संबद्ध शिशु शिक्षा समिति, असम के तत्वावधान में 6 से 8 सितंबर 2025 तक शंकरदेव शिशु निकेतन, काजीरंगा (कहरा) में पूर्वोत्तर क्षेत्र एवं प्रांत का गणित मेला उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।
मेले का उद्घाटन विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र मंत्री डॉ. पवन तिवारी ने अपने प्रेरक उद्बोधन के साथ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निकेतन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रवीण नाथ ने की। विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के वैदिक गणित प्रमुख महानंद दास ने मुख्य भाषण दिया।
इस अवसर पर कर्नल अर्चित गोस्वामी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। गोलाघाट जिले के विद्यालय निरीक्षक हेमगिरी नरह विशिष्ट अतिथि थे। वहीं विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के मंत्री डॉ. जगदींद्र रायचौधरी ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार व्यक्त किए।
गणित मेले में शिशु शिक्षा समिति, असम के 10 विभागों से आए 116 विद्यार्थी एवं 35 आचार्य शामिल हुए। बालक एवं किशोर वर्ग के प्रतिभागियों के बीच कुल 8 विषयों में प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
प्रतियोगिताओं के मूल्यांकन हेतु स्थानीय परीक्षकों के साथ-साथ प्रांत वैदिक गणित प्रमुख परमानंद डेका, वैदिक गणित के पांच विभाग प्रमुख तथा अनेक वरिष्ठ आचार्य एवं आचार्या उपस्थित रहे।
मेले के दौरान विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और गणितीय कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। इस आयोजन ने न केवल विद्यार्थियों में गणित के प्रति रुचि और आत्मविश्वास को बढ़ाया, बल्कि उन्हें प्रतिस्पर्धा एवं सहयोग की भावना से भी ओतप्रोत किया।