15 जून 2025 को नलबाड़ी स्थित शंकरदेव शिशु निकेतन एवं देबेंद्र-चंद्रप्रभा विद्या निकेतन के सभागार में विद्या भारती से संबद्ध शिशु शिक्षा समिति, असम की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन हुआ। सभा की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष कुलेंद्र कुमार भगवती ने की। महासचिव जगन्नाथ राजबंशी ने प्रस्ताव एवं वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री डॉ. पवन तिवारी, सचिव डॉ. जगदींद्र रॉयचौधरी, प्राग्ज्योतिषपुर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. जोगेश काकती सहित अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
सभा में मातृभाषा माध्यम की शिक्षा, गुणवत्ता, प्रशासनिक मजबूती, आगामी योजनाएं तथा शिक्षकों की भूमिका पर चर्चा हुई। उत्कृष्ट सेवा के लिए विभिन्न कार्यकर्ताओं एवं प्रधानाचार्यों को सम्मानित किया गया।