hacklink al hack forum organik hit film izle sahabetgrandpashabetcasibomcasibom

विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र द्वारा आयोजित 35वीं पं. रजनीकांत देव शर्मा स्मृति एथेलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न

विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के तत्वावधान में शिशु शिक्षा समिति के सहयोग से 35वीं पंडित रजनीकांत देव शर्मा स्मृति क्षेत्रीय एवं प्रांतीय एथेलेटिक्स खेल-कूद प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन 10 से 12 मई 2025 तक शंकरदेव शिशु निकेतन, बरपेटा रोड, असम में संपन्न हुआ।

उद्घाटन समारोह में विद्या भारती के अखिल भारतीय मंत्री मा. ब्रह्माजी राव, शिशु शिक्षा समिति, असम के महामंत्री जगन्नाथ राजवंशी, बीटीएडी के कार्यकारी सदस्य गौतम दास, क्षेत्रीय खेल प्रमुख रंजीत कुमार शईकिया एवं निकेतन की प्रबंधन समिति के अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

पूर्वोत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से आए 400 से अधिक छात्र खिलाड़ी इस त्रिदिवसीय प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए। प्रतियोगिता के अंतर्गत कुल 22 विभिन्न एथेलेटिक्स स्पर्धाएँ आयोजित की गईं, जिनमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

समापन समारोह में विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री डॉ. पवन तिवारी जी की गरिमामयी उपस्थिति एवं प्रेरणादायक मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उन्होंने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित करते हुए कहा, “नए भारत के निर्माण में छात्रों की महत्वपूर्ण भूमिका है। शारीरिक शिक्षा केवल शरीर नहीं, बल्कि चरित्र, साहस एवं नेतृत्व विकास की आधारशिला है।”

समापन समारोह में डॉ. पवन तिवारी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री, विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र, लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ. अग्निवेश पांडे, प्राचार्य, सैनिक स्कूल मैनपुरी, डॉ. धनजीत डेका, सह मंत्री, शिशु शिक्षा समिति असम, रणजीत शईकिया ने विजेता खिलाडियों को पुरस्कार प्रदान किया।

समारोह में गुवाहाटी विभाग को सर्वश्रेष्ठ टीम, लखीमपुर विभाग को श्रेष्ठ अनुशासन टीम, एवं शिवसागर विभाग को श्रेष्ठ मार्चपास्ट टीम के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Games and SportsShishu Shiksha Samiti AssamVidya Bharati Purvottar Kshetraहिंदी