विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन 17 एवं 18 मई 2025 को सरस्वती विद्या मंदिर, हाफलांग में संपन्न हुआ। सभा का शुभारंभ डिमा हसाओ ऑटोनॉमस काउंसिल के मुख्य कार्यकारी सदस्य मा. देबोलाल गोरलोसा, त्रिपुरा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति एवं विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के अध्यक्ष प्रो. गंगा प्रसाद परसाई, एवं विद्या भारती के अखिल भारतीय मंत्री मा. ब्रह्माजी राव द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
वंदना के उपरांत दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा में क्षेत्रीय मंत्री डॉ. जगदीन्द्र रॉयचौधुरी ने प्रस्ताविक भाषण प्रस्तुत करते हुए क्षेत्रीय कार्यों की विस्तार से जानकारी प्रदान की। क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष श्री विकास नागपुरिया ने ऑडिट रिपोर्ट व बजट प्रस्तुत किया। विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री डॉ. पवन तिवारी का मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ।
इस विशेष अवसर पर “शंतनु रघुनाथ शेण्डे पुरस्कार” से श्रीमती संगीता रॉय चौधुरी, प्रधानाचार्या, सरस्वती विद्या निकेतन, दक्षिण सिलचर को सम्मानित किया गया।

मुख्य कार्यकारी सदस्य देबोलाल गोरलोसा ने विद्यालय परिसर में स्थित श्रीकृष्ण बालक छात्रावास हेतु भोजन गृह के निर्माण का भूमि पूजन किया तथा प्रस्तावित प्रशिक्षण केंद्र हेतु सहयोग का आश्वासन भी प्रदान किया। सभा का वातावरण उस समय भावविभोर हो उठा जब मंच से “भू मण्डल पर भारत माँ की होगी जय जयकार” एकल गीत की पंक्तियाँ गूँजीं और सभागार देशभक्ति के भावों से ओतप्रोत हो गया।
अपने प्रेरणादायक वक्तव्य में मा. ब्रह्माजी राव ने कहा, “विद्या भारती का कार्य पूर्वोत्तर की विविध और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में प्रारंभ हुआ, लेकिन समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास से आज यह राष्ट्रनिर्माण की दिशा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।”
सभा में असम की खेल मंत्री श्रीमती नंदिता गोरलोसा का भी पाथेय प्राप्त हुआ। प्रांत स्तरीय समितियों ने अपने कार्यों की रिपोर्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र द्वारा आयोजित ‘समुत्कर्ष महाशिविर’ की स्मारिका का भी विमोचन किया गया।
