विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र की पूर्णकालिक कार्यकर्ता बैठक का आयोजन 19 मई 2025 को सरस्वती विद्या मंदिर, हाफलांग में संपन्न हुआ। इस बैठक में अखिल भारतीय मंत्री मा. ब्रह्माजी राव एवं क्षेत्रीय संगठन मंत्री डॉ. पवन तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
बैठक में हाल ही में संपन्न क्षेत्रीय वार्षिक साधारण सभा की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। साथ ही, आगामी माहों में पूर्वोत्तर क्षेत्र में प्रस्तावित प्रमुख कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अनुभव साझा किए और संगठनात्मक कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु सुझाव प्रदान किए।
