hacklink al hack forum organik hit film izle sahabetgrandpashabetcasibomcasibom

मेघालय में विद्या भारती आयोजित करेगी सप्तशक्ति संगम

विद्या भारती, जो देशभर में शिक्षा, संस्कार और समाज निर्माण के क्षेत्र में अग्रणी संस्था के रूप में कार्यरत है, मेघालय में सप्तशक्ति संगम आयोजित करने जा रही है। इसी संदर्भ में मेघालय शिक्षा समिति द्वारा श्री कांची कामकोटि विद्या भारती विद्यालय, शिलांग में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में मुख्य रूप से विद्या भारती की राष्ट्रीय सह मंत्री डॉ. बबली चौधुरी तथा सप्तशक्ति संगम की पूर्वोत्तर क्षेत्र संयोजिका डॉ. मिलन रानी जमातिया उपस्थित रहीं। उन्होंने सप्तशक्ति संगम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि यह आयोजन मातृशक्ति को संगठित और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
कार्यशाला में सुमित्रा लालू को मेघालय प्रांत की आयोजन समिति की संयोजिका नियुक्त किया गया। मेघालय में विद्या भारती द्वारा संचालित 10 विद्यालयों में सप्तशक्ति संगम के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
परिवार प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण,  महिलाओं की भूमिका और सामाजिक समरसता जैसे विषयों पर प्रबोधन एवं संवाद किया जाएगा।
विद्या भारती ने यह लक्ष्य निर्धारित किया है कि देशभर में 75 लाख माताओं एवं बहनों को इस अभियान से जोड़ा जाएगा। इसके लिए पूरे भारतवर्ष से चुने गए 800 वक्ताओं का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी सितम्बर माह में आयोजित किया जाएगा। यह प्रशिक्षित वक्ता देश के कोने-कोने में जाकर सप्तशक्ति संगम को गति देंगे और समाज में जागरूकता का वातावरण तैयार करेंगे।

Latest NewsMeghalayaMeghalaya Shiksha Samitiहिंदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *