Learn in Home Tech

स्मार्टफोन से बेहतर वीडियो शूट

मोबाइल फोन में कैमरा आने से इस डिवाइस की उपयोगिता कई गुणा बढ़ गई। लोग जब चाहें तब अपने खूबसूरत पलों को कैमरे में संजो लेते हैं। ज्यादातर फोन कैमरे का उपयोग पिक्चर लेने के लिए किया जाता है लेकिन आज वीडियोग्राफी के मामले में भी मोबाइल कैमरा कम नहीं आंका जा सकता। आज लोग अपने बच्चों का और दोस्तों का वीडियो बनाकर फोन में रखते हैं।

अपने विषयों के वीडियो बनाकर बच्चों के साथ शेयर कर सकते हैं, ताकि घर पर रहते हुए भी बच्चों को पढाई के लिए साम्रगी प्राप्त हो सके। अच्छे वीडियो Youtube के माध्यम से भी शेयर कर सकते हैं। हमें वीडियो बनाते समय क्या क्या सवाधानी रखना चाहिए जिससे वीडियो आकर्षक व अच्छा बने। परंतु फोन से वीडियोग्राफी के दौरान आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। आगे हमने ऐसे ही 15 जरूरी उपाए सुझाए हैं जिनकी मदद से आप फोन से बेहतर वीडियो शूट कर सकते हैं।

1. क्षैतिज अवस्था (Horizontal Mode) में करें उपयोग
वीडियो बनाने के दौरान हम ध्यान नहीं देते और फोटोग्राफी की तरह वीडियो में भी फोन को सीधा अर्थात लंबवत कर रिकॉर्ड करने लगते हैं। पंरतु यह वीडियोग्राफी का सही तरीका नहीं है। इससे वीडियो कतई भी सही नहीं आएगा। वीडियो रिकॉर्ड के दौरान फोन को हमेशा क्षैतिज अवस्था में ही रखें। इससे वी​डियो का उपयोग आप हर जगह कर पाएंगे। यूट्यूब हो या किसी दूसरे सोशल नेटवर्किंग साइट क्षैतिज अवस्था में बनाई गई वीडियो को आसानी से अपलोड किया जा सकता है।

2. दोनों हाथों का करें उपयोग
वीडियो बनाने के क्रम में कोशिश यही करें कि फोन को दोनों हाथों से पकड़ें। इससे फोन​ हिलेगा कम और आप बेहतर वीडियो बना सकते हैं। कई फोन में कैमरा बिल्कुल कोने में होता है इस कारण अक्सर वीडियोग्राफी के दौरान उंगली कैमरे के सामने आ जाती है। ऐसे में आप रिकॉर्डिंग के वक्त उंगली का ध्यान रखें और हो सके तो रिकॉर्डिंग शुरू करने से पहले एक दो बार ट्रायल कर लें।

3. माइक्रोफोन का रखें ध्यान
फोन से वीडियो बनाने के क्रम में माइक्रोफोन का भी ध्यान रखना जरूरी है। यदि उंगली माइक्रोफोन पर आ जाती है तो अच्छी वीडियो के बावजूद आवाज खराब हो जाएगी और आपकी पूरी मेहनत बेकार जाएगी। ऐसे में जरूरी है कि आप माइक्रोफोन पर उंगली न रखें।

4. सेटिंग
फोटोग्रफी की तरह वीडियो में भी आपके पास सेटिंग्स होती है। यहां आप लाइट, मोड और रेजल्यूशन सेट कर सकते हैं। रेजल्यूशन को छोड़कर सभी सेटिंग को आॅटो पर रखने की कोशिश करें। वहीं यदि फोन में एंटी फ्लिकर है तो उसे आॅन कर दें। इससे वीडियोग्राफी बेहतर हो जाएगी। थोड़ा बहुत फोन हिलने पर भी यह खुद से अडजस्ट कर लेगा। फोन में गाइडलाइन का विकल्प है तो उसे आॅन कर दें। इससे मुख्य सब्जेक्ट को आपको बीच में रखने में मदद मिलेगी।

5. रेजल्यूशन सेटिंग
फोन से वीडियो रिकॉर्ड के दौरान रेजल्यूशन सेटिंग बेहद ही खास है। यदि आप साधारण सोशल नेटवर्किंग के लिए वीडियो शूट कर रहे हैं तो निम्न रेजल्यूशन पर इसे सेट कर सकते हैं। वहीं यदि आप किसी बड़े मौके का वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं जिसे आप टीवी या लैपटॉप पर प्ले करना चाहते हैं तो उच्च रेजल्यूशन का उपयोग करें। इससे वीडियो पिक्सलेट नहीं होगा।

6. मैमोरी
ध्यान रहे कि वीडियोग्राफी में बहुत ज्यादा मैमोरी की जरूरत होती है। ऐसे में आपके फोन में यदि मैमोरी कम है तो उसे खाली कर लें अन्यथा मैमोरी कार्ड है तो आप रिकॉर्डिंग को कार्ड पर सेव करें। यदि रिकॉर्डिंग ज्यादा देर करनी है तो मैमोरी का विकल्प पहले से ही तैयार कर लें तो ज्यादा बेहतर होगा।

7. बैटरी
फोटोग्राफी की अपेक्षा वीडियो में बैटरी का उपयोग भी बहुत ज्यादा होता है। ऐसे में यदि लंबे समय के लिए आपको वीडियो रिकॉर्ड करना है तो बैटरी को पूरी तरह से चार्ज कर लें।

8. लेंस क्लिन
अक्सर हम फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी कर लेते हैं तब पता चलता है कि यह धुंधला आ रहा है। इसके दो कारण होते हैं। एक तो सब्जेक्ट सही तरह से फोकस नहीं हो पाया और दूसरा अक्सर लेंस गंदा होता है। लेंस फोन के पीछे होता है और कभी उस पर उंगली लगती है तो कभी हाथ। इस कारण वह गंदा हो जाता है। ऐसे में वीडियो रिकॉर्ड करने से पहले लेंस को हमेशा अच्छी तरह से साफ कर लें।

9. जूम से बचें
फोटोग्राफी में तो फिर भी 2एक्स तक जूम का उपयोग कर सकते हैं लेकिन अच्छी वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो जूम का उपयोग बिल्कुल भी न करें। मोबाइल फोन में डिजिटल जूम का उपयोग होता है और इसका उपयोग करना वीडियो को खराब करने के बराबर ही है। वीडियोग्राफी के दौरान जितना हो सके सब्जेक्ट के नजदीक रहें। फोन का लेंस काफी छोटा होता है ऐसे में दूर से वीडियो रिकॉर्ड करना वीडियो खराब करना ही है।

10. सांस पर रखें नियंत्रण
मोबाइल फोन से वीडियो रिकॉर्ड के दौरान आप फोन के बेहद करीब होते हैं और माइक्रोफोन भी आपके नजदीक होता है। ऐसे में आपकी हल्की सी आहट भी फोन में रिकॉर्ड हो जाएगाी। इसलिए जरूरी है कि कैमरे के पीछे रहकर बिल्कुल भी न बोलें और अपनी सांसों पर भी नियंत्रण रखें। यदि आप जोर से सांस भी लेते हैं जो वह रिकॉर्ड हो जाएगी और आपका पूरा वीडियो खराब हो जाएगा।

11. एचडीआर
कम रोशनी के दौरान एचडीआर वीडियो रिकॉर्ड का भी विकल्प होता है। इससे वीडियो का कॉन्ट्रास्ट सही तो हो जाएगा लेकिन इसका ​जितना कम प्रयोग करें उतना बेहतर होगा।

12. रोशनी का रखें ध्यान
फोन से रिकॉर्डिंग के दौरान कोशिश करें कि रोशनी सब्जेक्ट पर पड़े न कि कैमरे पर। यदि रोशनी सब्जेक्ट की विपरीत दिशा में है तो रिकॉर्ड थोड़ा अंधेरा होगा। जब कभी इफेक्ट डालने के लिए आप इसका प्रयोग कर सकते हैं लेकिन हमेशा सही नहीं होगा।

13. फ्लैश का उपयोग
जितना हो सके रिकॉर्डिंग के वक्त फ्लैश के उपयोग से बचें। रोशनी यदि बेेहद ही कम है तभी फ्लैश को आॅन करें।

14. ट्राईपॉड का करें उपयोग
यदि लंबी रिकॉर्डिंग करनी है तो ट्राईपॉड का उपयोग करेंगे तो ज्यादा बेहतर होगा। इससे फोन हिलेगा नहीं और रिकॉर्डिंग भी बेहतर होगी। बाजार में आज फोन के लिए भी कई ट्राईपॉड उपलब्ध हैं।

15. कैमरा मूव करें कम
फोन से वीडियो रिकॉर्ड करने के क्रम में इस बात का ध्यान रखें कि कैमरे को कम से कम मूव करें और यदि कैमरा मूव करना है तो बेहद धीमे-धीमे इसका उपयोग करें। तेजी से मूव के दौरान वीडियो खराब हो जाएगी।

Source :