Learn in Home

शिक्षण में डिजिटल शिक्षा

!!शिक्षण में डिजिटल शिक्षा कितनी महत्वपूर्ण!!


आज सीखने-सिखाने की प्रक्रिया में वीडियो प्रेजेंटेशन्स, ई-लर्निंग तरीके से ऑनलाइन शिक्षण डिजिटल पद्धति का इस्तेमाल महत्वपूर्ण हो गया है। कक्षा में सीखना सिखाना संवादात्मक (इन्टरेक्टिव) होती जा रहा है।

House Distance Learning Courses - Free image on Pixabay


शिक्षण को प्रभावी बनाने के लिए बच्चे,अभिभावक एवं शिक्षक वर्तमान टेक्नोलॉजी को किस तरह इस्तेमाल करते हैं,ये उसकी रुचि और फायदे पर निर्भर करता है। जब टेक्नोलॉजी शैक्षिक उद्देश्यों के लिए अच्छी तरह इस्तेमाल की जाती है, तब शिक्षा का अनुभव ज्यादा असरदार होने लगता है।उस अभिरुचि में छात्र ज्यादा शामिल होने लगते हैं। आज सीखने-सिखाने की प्रक्रिया में ई-लर्निंग तरीके, ऑनलाइन प्रशिक्षण डिजिटल पद्धतियों के इस्तेमाल का महत्व बढ गया है। जिस कारण कक्षा में सिखाना ज्यादा संवादात्मक (इन्टरेक्टिव) होता जा रहा है। बच्चों को बुनियादी (बेसिक), चुनौती (चैलेंजर) और तेजतर्रार (एक्सलरेटर) ऐसे तीन स्तरों पर सिखाने की आवश्यकता बढ गई है। बच्चों को गेम्स खेलने के बजाय ज्ञान पाने के लिए इंटरनेट का उपयोग करने के लिए बढ़ावा देना चाहिए। इन दिनों ऑनलाइन के जरिए बच्चे निजी तौर पर कई बातें सीख सकते हैं। बच्चों में ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से समझ, हुनर विकसित करते रहना चाहिए।डिजिटल साक्षरता के जरिए बच्चे अपने आसपास की दुनिया से बातचीत करने के लिए टेक्नोलॉजी का जिम्मेदारी से इस्तेमाल कर सीख सकते हैं। साथ ही उन्हें ज्ञान के नए क्षेत्रों की जानकारी भी मिल सकती है। इसके अलावा आज ऐसी अनेकों ऑनलाइन प्रतियोगिताएं होती हैं, जो बच्चों के लिए ज्ञान पाने के लिए बेहतरीन पद्धति है। उनमें सहभागी भी हो सकते हैं और बौद्धिक रूप से काफी कुछ सीख सकते हैं। बच्चों का जिंदगी में अहम बदलाव लाने में डिजिटल शिक्षा से कई फायदे होते हैं, जैसे मोटर स्किल्स, निर्णय क्षमता, विजुअल लर्निंग, सांस्कृतिक जागरूकता, बेहतर शैक्षिक गुणवत्ता और नई चीजों की खोज। ये सब शिक्षा को इंटरेक्टिव बनाते हैं।


इंटरनेट प्रोग्राम्स सीखते वक्त बच्चे डिजिटल विश्व को अच्छी तरह समझकर नया कुछ कर पाते हैं। आजकल के बच्चे टेक्नोलॉजी आधारित समाज में जन्मे हैं और बहुत कम उम्र में ही इंटरनेट के आदि हो चुके हैं। पालक होने के नाते, ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनसे इंटरनेट के फायदे-नुकसान के बारे में बताएं, उन्हें इंटरनेट की सुरक्षित आदतें सिखाएं और उन्हें सब कुछ सुरक्षित तरीके से करने की शिक्षा दें। इन दिनों ऑनलाइन लेसंस होते हैं, जहां बच्चे निजि तौर पर कई चीजें सीख सकते हैं।


सीखना बुनियादी तौर से एक सामाजिक गतिविधि है। इसीलिए बच्चों को ऑनलाइन नेटवर्क से जुड़ने से रोकने के बजाय हम उन्हें सुरक्षा के साथ सीखने के लिए प्रोत्सहित करते रहें। वर्तमान युग में डिजिटल शिक्षा हमारे जीवन का एक ऐसा अंग बन चुकी है। जिसके द्वारा छात्र शिक्षकों से इंटरनेट संसाधनों के द्वारा उचित मार्गदर्शन ले सकते हैं। वर्तमान लाकडाउन का 100% पालन कराते हुए इंटरनेट संसाधनों से शिक्षण के अनेकों उपक्रम जुड़ सकते हैं। लम्बे अवकाश में डिजिटल शिक्षण का महत्व बढ जाता है।