पूरे विश्व में कोरोना वायरस महामारी के चलते संकट का वातावरण बना हुआ है। देशभर में लाॅकडाउन के चलते कई परिवार खाद्य़ान सामग्री के अभाव में हैं। असम के कामरूप में उत्तर गुवाहाटी में स्थित शंकरदेव शिशु निकेतन द्वारा राहत सामग्री वितरण हेतु सहायता अभियान चलाया। शंकरदेव शिशु निकेतन उत्तर गुवाहाटी के साथ सामाजिक संस्था उदयन गोष्ठी व मीडिया के प्रेस गील्ड ने राहत सामग्री वितरण में सहयोग प्रदान किया। 200 से ज्यादा परिवारों के लिए खाने के सामान की व्यवस्था शंकरदेव शिशु निकेतन,उदयन गोष्ठी व प्रेस गील्ड ने की।
उत्तर गुवाहाटी शंकरदेव शिशु निकेतन के मुकुटेश्वर गोस्वामी, उदयन गोस्ठी के मनोज राॅय, प्रबोध भट्ट, प्रताप साह, दिबाकर दे, प्रेस गील्ड के रन्टु वैश्य, अजी चमुवा समाजसेवी कुलेन बोड़ो ने खाद्य सामग्री के रूप में चावल, दाल, आलू, नमक, बिस्कुट, आदि वस्तुओं की व्यवस्था की। शंकरदेव शिशु निकेतन की बस द्वारा सामग्री गांव के लोगों तक ले जाकर वितरित की। मुकुटेश्वर गोस्वामी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि आगामी 12 अप्रैल को पुनः गौरीपुर व आमीनगांव क्षेत्र में खाद्य सामग्री का वितरण किया जायेगा।