Learn in Home Tech

Zoom Cloud Meeting App

Zoom Cloud Meeting App के द्वारा Students, Teachers, Co-worker, Team के साथ Video Confrencing किया जा सकता है।

Zoom Cloud Meeting App वीडियो कॉलिंग की सर्विस देने वाला Zoom App kya hai. पिछले कुछ दिनों से बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो गया है. आज हम जाने वाले हैं Zoom App क्या है? इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है?  जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है वैसे ही बहुत से एप्लीकेशन मार्केट में आते रहते हैं इसी तरह से यह भी मार्केट में काफी टाइम से होने के बावजूद Corona Virus के कारण घर बैठे वह लोग जो ऑफिस में जाकर काम नहीं कर सकते उनके बहुत ज्यादा काम आ रही है. जिसके बारे में हम आगे जानने वाले हैं.

Zoom App क्या है?

Zoom App एक ऐसी एप्लीकेशन है? जो ग्रुप वीडियो कॉलिंग में आपकी बहुत ज्यादा सहायता करती हैं. आप इसमें एक बार में 100 लोगों के साथ Video Call Meeting कर सकते हैं. इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से जो लोग घर में बैठकर काम करते हैं या फिर उनके कई साथी अलग-अलग शहरों में रहते हैं. जो रोजाना नहीं मिल सकते वह लोग इसका इस्तेमाल सर्वाधिक करते हैं. इस ऐप में live Group Video Chat करने की सुविधा बहुत ही अच्छी है जिससे ग्रुप चैट में बहुत ज्यादा आसानी होती हैं.

Zoom App कैसे Download करें?

इसके लिए आपको अपने गूगल Playstore में जाना होगा और Search करना होगा Zoom Cloud Meeting App जैसे ही आप यह सर्च करते हैं सबसे ऊपर आपको एप्लीकेशन मिल जाएगी और आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड करने के बाद आप अपना अकाउंट बना सकते हैं अगर आपको नहीं पता कि Zoom App Account कैसे बनाया जाता है? तो इसकी भी जानकारी हम आपको देने वाले हैं. इससे पहले मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि इसके दो वर्जन आते हैं एक Free और दूसरा Paid फ्री वजन में आप 100 लोगों को जोड़ सकते हैं. और Paid वर्जन में आप 100 से अधिक लोगों को अपने साथ वीडियो चैट में ला सकते हैं.

Zoom Cloud Meeting Download

Zoom Meeting Account कैसे बनाएं?

जब आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेते हैं. और जैसे ही ओपन करते हैं आपके सामने कुछ ऑप्शन आते हैं. अगर पहले से ही कोई मीटिंग चल रही हो तो आप सीधा डायरेक्टली मीटिंग को ज्वाइन कर सकते हैं. या फिर आप अपना अकाउंट भी बना सकते हैं अकाउंट बनाने के लिए.

Sign up 

साइन अप वाले ऑप्शन पर जाएं जैसे आप इस पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाता है जहां पर आपको कुछ जानकारी बनने की आवश्यकता होती है जैसे कि.

जैसे आप यह सब जानकारी है भर देते हैं नीचे “I Agree To Terms & Cond. service” इस पर क्लिक करें जैसे ही आप कंटिन्यू पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया पेज खुलता है जहां पर कहा जाता कि आपके जीमेल अकाउंट पर एक वेरिफिकेशन link गई होगी जिसको अपने अकाउंट में जाकर वेरीफाई करना होगा. अपना जीमेल खोल कर अपने अकाउंट को वेरीफाई कर सकते हैं.

Set Zoom App Password

जैसे ही आप मेल से अपने अकाउंट को वेरीफाई करते हैं आपके सामने एक नया पेज खुलता है जिसमें कहा जाता है कि आप अपना पासवर्ड सेट करें. तो आप ऐसा पासवर्ड रखे हैं जिसे आप याद रख सकते हैं जिससे लॉगिन करने में आपको आसानी हो.

जैसे ही आप अपना पासवर्ड सेट कर लेते हैं आप अपनी एप्लीकेशन में जाएं और अपने अकाउंट को लॉगइन कर सकते हैं. 

Zoom App का इस्तेमाल कैसे करें?

How To Use Zoom App:- इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है आप लोग आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे कि मैंने आपको पहले ही बताया कि इसके दो वर्जन मिल जाते हैं जिसमें फ्री और Paid होते हैं तो कुछ लिमिटेशन आपको मिलेगी पर आप फ्री वर्जन में भी बहुत सी चीजें इस्तेमाल कर सकते हैं. तो इसलिए मैं आपको बताता हूं

जैसे ही आप अपने Zoom Account Login हो जाते हैं आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखाई देते हैं जैसे कि 

New meeting-

अगर आप कोई मीटिंग करना चाहते हैं तो आपने मीटिंग पर क्लिक करके लोगों को ज्वाइन करके अपनी मीटिंग स्टार्ट कर सकते हैं. जिसमें आप के टीम मेंबर, या आप के स्टूडेंट्स को ऐड कर सकते हैं. जिसे चाहे आप यहां पर ऐड करके अपनी न्यू मीटिंग स्टार्ट कर सकते हैं.

join Meeting- 

अगर आपके पास किसी की या आपके कंपनी की मीटिंग आईडी है तो ज्वाइन मीटिंग में क्लिक करके आप मीटिंग आईडी को डालें और  उस मीटिंग में ज्वाइन हो जाएंगे.

Schedule- 

इसका इस्तेमाल ज्यादातर टीचर्स, और बड़े ऑफिस में किया जाता है जहां पर अपना शेड्यूल सेट किया जाता है. कि इस समय हमारी मीटिंग स्टार्ट होने वाली है और सभी के सभी फ्री रहें. जब आप अपनी zoom channel मीटिंग को फिक्स करते हैं तो यहां पर आप अपने हिसाब से टाइम सेट कर सकते हैं कि ऑटोमेटिक आपकी मीटिंग सभी तक कैसे पहुंच जाए और वह सभी ऑनलाइन हो जाएं.और आप अपनी मीटिंग आईडी उन सभी तक पहुंचा सकते हैं जिनको आप इस ग्रुप में ऐड करना चाहते हैं. और साथी अगर आप पासवर्ड बनाना चाहते हैं तो वह भी आप बना सकते हैं जिससे बिना पासवर्ड डाले कोई आपके साथ कनेक्ट ना हो सके. 

share screen-

इस वाले ऑप्शन से आप एक दूसरे की स्क्रीन को शेयर कर सकते हैं जानकारी को दिखाने के लिए. 

BloggingMyTips

Source :