लखीमपुर, 13 मार्च | लॉयन्स क्लब लखीमपुर शाखा द्वारा शंकरदेव शिशु विद्या निकेतन उत्तर लखीमपुर विद्यालय प्रांगण में छात्राओं के बीच विश्व स्तर पर पैर पसारती बीमारी कोरोना वायरस पर जागरूकता सभा आयोजित किया गया जिसमें संयोजक श्रीमती सरोज मालपानी के नेतृत्व में सेनीटेरी, नैपकिन का नि:शुल्क वितरण किया गया। जिसमे स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया गया ये कार्यक्रम लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल के मल्टिपल डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट के तहत किया गया। सभा में कोरोना के क़हर को देखते हुए छात्राओं को हैंड सेनीटाइजर की जानकारियां दी गयी। गत रविवार को भी जीला कारागार में भी सरोज मालपानी के नेतृत्व में महिला क़ैदियों के बीच सेनीटेरी नैपकिन वितरित की गयी थी। कार्यक्रम को सफल बनाने मे सह संयोजक श्वेता चौधरी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में लॉयन्स अध्यक्ष मानीक लाल दम्माणी विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं सह संयोजक श्वेता चौधरी ने बारी बारी से सभा को दम्बोधित किया राजेश मालपानी व देवानन्द शर्मा समेत श्रीमती किरण बजाज श्रीमति अंजू दम्माणी कार्यक्रम ने उपस्थित रही।
Related Articles
सरकार्यवाह दत्तात्रेय जी ने पूर्वोत्तर संवाद के वार्षिकांक 2023 का विमोचन किया
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह माननीय दत्तात्रेय जी ने विद्या भारती पूर्वोत्तर संवाद के वार्षिकांक 2023 का विमोचन असम प्रकाशन भारती, गुवाहाटी में किया। इस अवसर पर विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री डॉ पवन तिवारी, क्षेत्रीय मंत्री डॉ जगदीन्द्र रायचौधुरी, विद्या भारती उत्तर असम प्रांत के संगठन मंत्री श्री नीरव घेलाणी, शिशु शिक्षा […]
विद्या भारती का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली का विकास करना है : डॉ. पवन तिवारी
मेघालय शिक्षा समिति द्वारा आयोजित 9 दिवसीय प्रान्त स्तरीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग संपन्न। विद्या भारती से सम्बद्ध मेघालय शिक्षा समिति द्वारा 9 दिवसीय प्रान्त स्तरीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का सफल आयोजन श्री कांची कामकोटि विद्या भारती विद्यालय, शिलांग में किया गया। इस पूर्ण आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में औपचारिक विद्यालयों के 26 और एकल विद्यालयों के 8 आचार्यों ने भाग लिया। […]
नीलाचल वेद विद्यापीठ, गुवाहाटी में उपनयन संस्कार सम्पन्न।
आनंद निकेतन ट्रस्ट द्वारा कालीपुर गुवाहाटी में स्थापित नीलाचल वेद विद्यापीठ के प्रथम सत्र के बटुक छात्रों का उपनयन संस्कार समारोह संपन्न हुआ। ज्ञात हो राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभावसर पर नीलाचल वेद विद्यापीठ का शुभारम्भ किया गया था। राम नवमी के पावन अवसर पर नव प्रवेशित बटुक छात्रों का उपनयन संस्कार का आयोजन […]