Hindi News Paper Meghalaya

विद्या भारती का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली का विकास करना है : डॉ. पवन तिवारी

मेघालय शिक्षा समिति द्वारा आयोजित 9 दिवसीय प्रान्त स्तरीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग संपन्न।

विद्या भारती से सम्बद्ध मेघालय शिक्षा समिति द्वारा 9 दिवसीय प्रान्त स्तरीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का सफल आयोजन श्री कांची कामकोटि विद्या भारती विद्यालय, शिलांग में किया गया। इस पूर्ण आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में औपचारिक विद्यालयों के 26 और एकल विद्यालयों के 8 आचार्यों ने भाग लिया। 

प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन पूर्वोत्तर आयुर्वेद एवं होम्योपैथी संस्थान की निदेशक, डॉ. नीता महेस्कर द्वारा किया गया। विभिन्न विषयों पर 25 से अधिक विशेषज्ञों द्वारा सत्र आयोजित किए गए, जिसमें शिक्षण तकनीक, बाल मनोविज्ञान, एनईपी 2020 का कार्यान्वयन, विद्या भारती और भारतीय शिक्षा के दार्शनिक आधार शामिल थे। प्रतिभागियों ने बी.के. बजोरिया स्कूल और भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम), शिलांग का भ्रमण किया। प्रशिक्षण के दौरान वंदना, योग, और शारीरिक अभ्यास का भी आयोजन हुआ।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय मेघालय के कुलपति प्रो. इंद्रजीत दुबे और मेघालय राज्य के आयुक्त सचिव श्री बी.डी.आर. तिवारी सहित विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री डॉ. पवन तिवारी, प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं मेघालय शिक्षा समिति के संरक्षक बिमल बजाज एवं समिति के अध्यक्ष श्री रिनोह्मो सुन्गोह उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *