विवेकानन्द जयंती के शुभ अवसर पर “पूर्व छात्र परिषद, गरुणाचल विद्यापीठ आमपाती, मेघालय” द्वारा “राष्ट्रीय युवा दिवस” का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने सहभागिता की।समारोह में मुख्य अतिथि-प्रो.सुजाता गुरुदेव, NEHU, तुरा कैम्पस, मेघालय; विशिष्ट अतिथि- डॉ. पवन तिवारी जी, पूर्वोत्तर क्षेत्र सह संगठन मंत्री, विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र ; विशेष उपथिति- योगेन्द्र भारद्वाज (Ph. D.) शोधछात्र, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से उपस्थित रहे।कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का अद्भुत प्रदर्शन किया और मुख्य अतिथियों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
👁🗨Source 👇