North Assam Trending

आनंद निकेतन ट्रस्ट द्वारा खाद्य सामग्री वितरित की गई।

विश्व भर में कोरोना वायरस महामारी के चलते संकट की स्थिति बनी हुई है। भारत में बचाव की विभिन्न पहल करते हुए लॉकडॉउन का पालन भी सरकार और लोगों द्वारा किया जा रहा है। लॉकडॉउन के चलते आनंद निकेतन ट्रस्ट भैरवी आश्रम कालीपुर द्वारा अभावग्रस्त लोगों को खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया। गुवाहाटी के कालीपुर और बड़ागांव में 90 परिवारों को खाद्य सामग्री आनंद निकेतन ट्रस्ट द्वारा वितरित की गई।

चावल, दाल, आलू, नमक का पैकेट तैयार कर बांटा गया। आनंद निकेतन ट्रस्ट प्रकल्प के प्रमुख मनोज कलिता व अन्य कार्यकर्ता सामग्री वितरित करने गए व लोगों को कोरोना वायरस महामारी से बचाव संबंधी बातों के बारे में व लॉकडॉउन का पालन करते हुए घर में रहने के बारे में बताया।