शिशु शिक्षा समिति असम द्वारा संचालित विद्या भारती बहुमुखी शैक्षिक प्रकल्प हजोंगबडी गुवाहाटी में 3 दिन से चल रहे 33वें राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता का समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि छात्र एवं युवा कल्याण परिषद् असम के सदस्य सचिव गीतार्थ गोस्वामी, विशिष्ट अतिथि बी एल बेरिया सरस्वती शिशु मंदिर दिब्रुगड़ की पूर्व छात्रा एवं राष्ट्रीय ख़िलाड़ी डॉ. अन्वेषा फुकन, विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री डॉ. पवन तिवारी, शिशु शिक्षा समिति असम के साधारण संपादक कुलेंद्र कुमार भगवती, विद्या भारती के खेल संयोजक सौरभ गौतम विशेष रूप से उपस्थित रहे।

गुवाहाटी में आयोजित 33वें शतरंज समारोह की मेजवानी शिशु शिक्षा समिति असम द्वारा की गई। समापन समारोह में गीतार्थ गोस्वामी ने कहा विद्या भारती के छात्र खेलों में अनुशासन के साथ भाग लेते हैं। सौरभ गोस्वामी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया सम्पूर्ण देश से 259 प्रतिभागी, पर्यवेक्षक एवं अभिभावक इस खेल समारोह में सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा 3 दिवसीय शतरंज खेल प्रतियोगिता निर्विवादित एवं फेड़रेसन के नियमानुसार संपन्न हुयी। डॉ. पवन तिवारी जी ने सभी का आभार व्यक्त किया व विद्या भारती को असम में राष्ट्रीय प्रतियोगिता कराने हेतु धन्यवाद व्यक्त किया।

33वें राष्ट्रीय शतरंज समारोह में अंडर 14, अंडर 17 एवं अंडर 19 बालक वर्ग में दक्षिण मध्य क्षेत्र का दल विजयी रहा। अंडर 14 बालिका वर्ग