Hindi News Paper Main News School Education

विद्या भारती द्वारा असम हाईस्कूल परीक्षा की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त छात्रों को किया सम्मानित।

मातृभाषा माध्यम में अहम भूमिका निभा रहे शंकरदेव शिशु निकेतन : डॉ रनोज पेगू

विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध शिशु शिक्षा समिति असम द्वारा हाईस्कूल परीक्षा की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का अभिनन्दन एवं सम्मान समारोह का आयोजन गुवाहाटी मैडिकल कॉलेज सभागार में किया गया। समिति द्वारा युगल किशोर एवं राम दुलारी मालपानी की स्मृति में संवर्धना समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि असम के शिक्षा मंत्री डॉ रनोज पेगू, विशिष्ट अतिथि असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद के चेयरमैन रुक्मा गोहाईं बरुआ, प्राग्ज्योतिषपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ स्मृति कुमार सिन्हा, विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री डॉ पवन तिवारी, शिशु शिक्षा समिति असम के अध्यक्ष डॉ दिब्यज्योति महन्त, महामंत्री कुलेन्द्र कुमार भगवती एवं विशिष्ट समाजसेवी राजेश मालपानी मंच पर उपस्थित रहे। डॉ रनोज पेगू ने शिशु शिक्षा समिति को अभिनन्दन करते हुए कृतज्ञता ज्ञापित की। उन्होंने कहा  विद्या भारती शिक्षा क्षेत्र में विशेष योगदान प्रदान कर रही है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार हाईस्कूल की परीक्षा का आयोजन निरंतर होता रहेगा लेकिन द्वादश श्रेणी में स्कूल लिविंग परीक्षा का आयोजन होगा। असम सरकार विभिन्न सेवाओं को डिजिटल उपलब्ध करा रही है। विद्यालय के लिए उपयोगी पाठ्यसामग्री को भी डिजिटलाइज करने का कार्य किया जा रहा है।

अभिनन्दन एवं संवर्धना समारोह में शंकरदेव शिशु निकेतन ठेकियाजुली के छात्र हृदम ठाकुरिया राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त राज्य की प्रावीण्य सूची में तृतीया स्थान शंकरदेव शिशु निकेतन बाहरघाट के छात्र मृगांक भट्टाचार्या, चतुर्थ स्थान बंचित चौधुरी शंकरदेव शिशु निकेतन सार्थेबारी के छात्र रितुपन दास, पञ्चम स्थान शंकरदेव शिशु निकेतन अमोलापट्टी के छात्र निलुत्पल मण्डल, छटवां स्थान शंकरदेव शिशु निकेतन बोरका सतगांव की छात्रा सन्दिता दास, सातवाँ स्थान शंकरदेव शिशु निकेतन बाघमारा की छात्रा प्लबिता दास एवं शंकरदेव शिशु निकेतन भवानीपुर के छात्र पिजुश नाथ, आठवां स्थान शंकरदेव शिशु निकेतन रामदिया के छात्र अर्णव ज्योति दास तथा नवम स्थान शंकरदेव शिशु निकेतन शिमलगुरी की छात्रा बरष बरषा चेतिया को शिक्षा मंत्री डॉ रनोज पेगू ने सम्मानित किया। समारोह में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त छात्रों के निकेतनों के प्रधानाचार्य एवं शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्राप्त करने वाले निकेतनों के प्रधानाचार्यों  को सम्मानित किया गया । 

शिशु शिक्षा समिति असम के अन्तर्गत 337 निकेतनों के 9957 विद्यार्थियों ने हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में बैठे। 186 निकेतनों के शत प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए  जबकि =14 निकेतनों के शत प्रतिशत विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पेगु द्वारा किया ट्वीट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *