Hindi News Paper

पूर्वोत्तर जनजाति शिक्षा समिति ने मास्क निर्माण कर वितरित कराए

कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरे देश भर में 3 मई तक लाॅकडाउन घोषित किया गया है। इस संकट की घड़ी में अभावग्रस्त लोगों को समय-समय पर पूर्वोत्तर जनजाति शिक्षा समिति द्वारा पिछड़े व जनजाति क्षेत्रों में सहायता सामग्री वितरण किया जा रहा है। असम के कोकराझार व कार्बीआंग्लांग जिले में एकल विद्यालय के आचार्य शारीरिक दूरी रखते हुए सामाजिक सहायता कर रहे हैं।

पूर्वोत्तर जनजाति शिक्षा समिति के माध्यम से असमीया फुलोग गमछा के मास्क का निर्माण कराया गया। आज गुवाहाटी के पास स्थित चंद्रपुर में मास्क का वितरण किया गया व चिड़ियाखाना के पास विष्णुपथ में स्थिति कार्यालय में कार्यकर्ताओं को भी मास्क वितरित किए। पूर्वोत्तर जनजाति शिक्षा समिति के मंत्री सांचिराम पायेंग, सह संगठन मंत्री डाॅ. पवन तिवारी ने मास्क वितरण करने के साथ यह भी बताया कि लाॅकडाउन समाप्त होने के पश्चात मास्क की उपयोगिता और बढ़ जायेगी, साथ ही जब भी घर के बाहर निकलें अथवा लोगों के पास जायें तो मास्क का उपयोग अवश्य करें।

Assam Headlines News

Source :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *