Games & Sports Hindi News Paper Sports

विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र का 34वाँ खेल समारोह संपन्न

विद्या भारती द्वारा प्रतिवर्ष विद्यालय स्तर से अखिल भारतीय स्तर तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। स्कूल गेम्स फेडरेशन  ऑफ़ इण्डिया से विद्या भारती को मान्यता प्राप्त है। अखिल भारतीय प्रतियोगिताओं में विजेता ख़िलाड़ी एसजीएफआई की प्रतियोगिताओं में भाग लेते है।

इसी क्रम में विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र द्वारा 34वें खेल समारोह का उद्घाटन डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय में किया गया। समारोह के उद्घाटन में मुख्य अतिथि डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जीतेन्द्र हजारिका, विशिष्ट अतिथि विधायक प्रशान्त भूषण एवं स्वर्ण पदक विजेता पूर्व छात्रा अन्वेषा फुकन, विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री डॉ. पवन तिवारी, विद्या भारती उत्तर असम प्रान्त खेल परिषद् के अध्यक्ष सुबोध बोरा उपस्थित रहे।

क्षेत्रीय खेल प्रमुख रंजित शैकिया ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया खेलकूद समारोह के अंतर्गत आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में 198 बालक एवं 165 बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया। शंकरदेव शिशु निकेतन चिरिंग चपरी डिब्रूगढ़ में आयोजित दो दिवसीय समारोह में छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी प्रदान की गई।

इन खेलकूद प्रतियोगिताओं में शंकरदेव शिशु विद्या निकेतनों सहित पूर्वोत्तर राज्यों में विद्या भारती द्वारा विभिन्न नामों से संचालित विद्यालयों के खिलाडियों ने भाग लिया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. परमानन्द सोनोवाल, विशिष्ट अतिथि डॉ. दीपज्योति गोगोई, खेल विभाग डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय, विपुल चुतिया, सचिव एथलेटिक्स एसोसिएशन डिब्रूगढ़, प्रदीप भरुका संस्थापक सदस्य भारत विकास परिषद् डिब्रूगढ़ उपस्थित रहे।