Hindi News Paper North Assam

उत्तर गुवाहाटी शंकरदेव शिशु निकेतन में ऑनलाइन मनाया गया मातृ दिवस

आज पवित्र मातृ दिवस है। वर्ष के इस शुभ दिन पर, दुनिया में कई जगहों पर लोगों द्वारा अपने माताओं को बिना शर्त प्यार देकर भक्ति भाव से पुजे जाते हैं ।

उत्तर गुवाहाटी शंकरदेव शिशु निकेतन में भी आज लॉकडाउन के नियमों को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से मातृ दिवस मनाया गया है। उत्तर गुवाहाटी शंकरदेव शिशु निकेतन के प्रबंधन व  परिचालन समिति के सचिव मुकुटेश्वर गोस्वामी, शंकरदेव शिशु निकेतन मातृ समुह के संपादिका गीताली पाठक के निर्देशना में ये मातृ दिवस आनलाईन के माध्यम से मनाया गया है। यह मातृ दिवस ‘ज़ूम’ और व्हाट्सऐप के जरिए ऑनलाइन मनाया गया है। आचार्य मोनिका मुदाई, रागश्री संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य और उत्तर गुवाहाटी के जाने-माने संगीतकार पिंकुमणि चौधरी द्वारा गाये गीतों के साथ शंकरदेव शिशु निकेतन में मातृ दिवस के अवसर पर आयोजित किए गए संगीत कार्यक्रम का समापन हुआ। जानकारी के अनुसार यह संगीत कार्यक्रम वर्तमान सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के नीति के अनुरूप ही सार्वजनिक समारोहों की आवश्यकता के बिना सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखकर सुन्दर रूप से आनलाईन में ही मनाया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *