South Assam Trending

सरस्वती विद्या निकेतन करीमगंज के आचार्यों ने 1 दिन का वेतन असम आरोग्य निधी में जमा किया।

देशभर में कोराना महामारी के चलते 21 दिन का लाॅकडाउन चल रहा है। देश के प्रधानमंत्री ने विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से इस घडी में सहयोग की अपेक्षा की है। विद्या भारती के विद्यालय, आचार्य, कार्यकर्ता व पूर्व छात्र देश भर के सेवा कार्यों में सम्मिलित हो रहे हैं।

सरस्वती विद्या निकेतन करीमगंज द्वारा पिछले दिनों 4 गांवो को सेनिटाइज किया गया। विद्यालय द्वारा विज्ञान प्रयोगशाला में सेनिटाइजर निर्माण किया गया। विद्यालय के द्वारा अबतक 3000 बोतल सेनिटाइजर का निर्माण हो चुका है। विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, ग्रामीण क्षेत्रों में तथा सेवाकार्यों में लोगों को सेनिटाइजर निशुल्क वितरित किए गये। जिलाधीश महोदस के कार्यालय में भेंट कर 150 बोतल सेनिटाइजर प्रदान किए गये।

विद्यालय के आचार्यों ने 1 दिन का वेतन कोरोना से बचाव सम्बंधी व्यवस्थाओं हेतु असम आरोग्य निधी के लिए मुख्यमंत्री श्री सर्वानंद सोनोवाल जी को प्रदान किया।