आज शंकरदेव शिशु निकेतन ,उत्तर गुवाहाटी में शिक्षक दिवस मनाया गया।कोरोना महामारी के संकट के समय विगत वर्षों के तरह इस साल भी शंकरदेव शिशु निकेतन,उत्तर गुवाहाटी में 5 सितम्बर 2020 को शिक्षक दिवस मनाया गया। कोरोना की परिस्थिति को ध्यान में रखकर आचार्य-आचार्याओं के साथ संचालन समिति ने मिलकर एक सभा अनुस्थित किया गया। सभा में संचालन समिति के संपादक मुकुटेश्वर गोस्वामी जी ने शिक्षक दिवस में आचार्य-आचार्याओं को शुभकामनाएँ दी। इसके अलावा सभापति मानव दास और सदस्या पिंकुमणि चौधुरी जी ने सभी आचार्य-आचार्याओं को शुभकामनाएँ दी ।
सभा में रंजन शर्मा और कुलेन बड़ो उपस्थित रहे ।प्रधानाचार्य उत्पल तालुकदार और उपप्रधानाचार्य जगदीश शर्मा के नेतृत्व में इस बार शंकरदेव शिशु निकेतन ,उत्तर गुवाहाटी में ई-शुभकामनाएँ पत्र द्वारा आचार्यों को शुभकामनाएँ दिए। आस पास के प्रतिभावान शिक्षकों के घरों में आचार्यों ने शुभकामना पत्र प्रदान किए ।