Hindi News Paper Main News North Assam

शिक्षा क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन लाने हेतु तत्पर विद्या भारती : दुसी रामकृष्ण राव

विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष दुसी रामकृष्ण राव दो दिवसीय असम प्रवास के अंतर्गत विभिन्न महत्वपूर्ण बैठकों में सम्मिलित हुए। शिशु शिक्षा समिति द्वारा संचालित शंकरदेव शिशु विद्या निकेतनों के जिला केंद्र में स्थित विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं सचिवों की बैठक असम प्रकाशन भारती गुवाहाटी में आयोजित हुई।

बैठक में जिला केंद्र विद्यालयों की गुणवत्ता बृद्धि, प्रभावी शिशु वाटिका, संस्कार केन्द्र, मानकीकरण, आदि विषयों के संबंध में चर्चा हुई। इसके साथ ही विद्या भारती उत्तर असम प्रांत के पूर्णकालिक कार्यकर्ता एवं विद्वत परिषद की बैठक में भी राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकृष्ण राव सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा विद्या भारती छात्रों को शारीरिक दृष्टि से सबल, मानसिक दृष्टि से सद्विचारी एवं सदाचारी, बौद्धिक दृष्टि से सत्यान्वेशी, प्राणिक दृष्टि से संतुलित तथा आध्यात्मिक दृष्टि से सेवाभावी बनाने का कार्य कर रही है।

विषय प्रमुखों की बैठक में उपस्थित रहते हुए उन्होंने मार्गदर्शन प्रदान करते हुए बताया विद्या भारती समाज को साथ लेकर विद्यालयों के द्वारा सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से समाज में परिवर्तन लाने का कार्य कर रही है। शिशु शिक्षा समिति असम की कार्यकारिणी बैठक को भी उन्होंने संबोधित किया।

विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री डॉ. पवन तिवारी, क्षेत्र मंत्री डॉ. जगदीन्द्र रॉयचौधुरी एवं शिशु शिक्षा समिति असम के साधारण संपादक कुलेंद्र कुमार भगवती विभिन्न बैठकों में सम्मिलित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *