कोरोना वायरस महामारी के विश्वव्यापी प्रकोप के मध्य नई नई बीमारियाँ संकट के रूप में प्रकट हो रही हैं। विश्व भर में कोरोना की दवाई और शोध का कार्य जारी है।
वहीं भारत की पुरानी परंपरायें दुनिया को कोरोना ले लड़ने का रास्ता दिखा रही है। सम्पूर्ण विश्व में आज योग और आयुर्वेद के प्रति जागरुकता बढ़ रही है।
योगाभ्यास के माध्यम से कोविड-19 के विरूद्ध रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास विषय पर विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र द्वारा अभ्यास वर्ग का आयोजन गूगल मीट के द्वारा आॅनलाइन किया गया।
योगाभ्साय वर्ग का शुभारम्भ करते हुए विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री डाॅ. पवन तिवारी ने बताया कि विद्या भारती के द्वारा संचालित विद्यालयों में योग शिक्षा को आधारभूत विषय के रूप में अपनाया गया है।
योग के महत्व व रोग प्रतिरोधक क्षमता बृद्धि हेतु उपयोगी योग, आसन के बारे में विद्या भारती की योगशिक्षा के अखिल भारतीय सह संयोजक योगाचार्य हरीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया।
गूगल मीट के माध्यम से 30 मई से 1 जून तक इस योगाभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया है।