बी.एम.शुक्लवैद्य, 24 अप्रैल : कोविड़ 19 के प्रतिरोध के लिए सरकार के सभी कार्यों का स्वागत करते हुए शैक्षिक संगठन विद्या भारती की ओर से असम आरोग्य निधि राहत कोष में 51 हजार रुपये का अनुदान प्रदान किया गया। उक्त अनुदान विद्या भारती से संबद्धता प्राप्त शिक्षा विकास परिषद दक्षिण असम तथा सरस्वती विद्या निकेतन के माध्यम से शिलचर के सांसद डॉ. राजदीप रॉय के हाथों प्रदान किया गया।
इस अवसर पर शिक्षा विकास परिषद दक्षिण असम के अध्यक्ष डॉ. निखिल भुषण दे, विद्या भारती दक्षिण असम प्रांत के मंत्री निहारेन्दु धर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि शिक्षा विकास परिषद दक्षिण असम के चार जिलो में 44 विद्यालय चला रहा है। इसी दिन सरस्वती विद्या निकेतन दक्षिण शिलचर की ओर से पांच हजार रुपये का चेक सांसद के हाथों प्रदान किया गया। कालाइन सरस्वती विद्या निकेतन की तरफ से 4925 रुपये आरोग्य निधि में तथा 4825 रुपये पीएम केयर्स राहत कोष में प्रधानाचार्य निवास चक्रवर्ती ने जमा कराया। शिक्षा विकास परिषद के आग्रह पर द. असम प्रांत के विभिन्न विद्यालयों से असम आरोग्य निधि तथा पीएम केयर्स कोष में अनुदान जमा किया जाएगा।