असम प्रकाशन भारती की वार्षिक साधारण सभा गुवाहाटी में संपन्न हुई। शिशु शिक्षा समिति असम के अध्यक्ष डॉ. दिब्यज्योति महन्त एवं असम प्रकाशन भारती के अध्यक्ष डॉ. विवेकानन्द शर्मा ने ज्ञान की देवी सरस्वती, प्रणवाक्षर ॐ एवं भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलन कर सभा का शुभारम्भ किया। कार्यालय सचिव हितेन प्रसाद गोस्वामी ने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि व्यक्त की। असम प्रकाशन भारती के सचिव दीपांकर बोरा ने सभा की प्रस्तावना रखने के पश्चात गत बैठक की कार्यवाही का पाठ करते हुए वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष विकास नागपुरिया ने वर्ष 2022-23 की ऑडिट रिपोर्ट एवं वर्ष 2023-24 का बजट प्रस्तुत किया।
असम प्रकाशन भारती द्वारा आयोजित वार्षिक साधारण सभा में कार्यकारिणी सदस्यों के साथ विद्या भारती उत्तर असम प्रांत के पूर्णकालिक कार्यकर्ता, शिशु शिक्षा समिति असम के पदाधिकारियों सहित विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री डॉ. पवन तिवारी जी उपस्थित रहे। सभा में उपस्थित सदस्यों ने प्रिंटिंग प्रेस, विद्वत परिषद के माध्यम से पुस्तकों के सत्यापन, आदि विषयों पर चर्चा की।