आनंद निकेतन ट्रस्ट द्वारा आयुर्वेदिक काढ़ा और च्यवनप्राश का वितरण किया गया। वर्तमान समय में कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव तेज गति से पूरे विश्व में बढ़ रहा है। भारत में भी स्थिति बहुत ही चिंताजनक है। आनंद निकेतन ट्रस्ट, भैरवी आश्रम, कालीपुर, गुवाहाटी द्वारा विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र, शिशु शिक्षा समिति असम और असम प्रकाशन भारती के कार्यकर्ताओं को काढ़ा और च्यवनप्राश प्रदान किया गया।
विद्या भारती के अखिल भारतीय मंत्री व पूर्वोत्तर क्षेत्र संगठन मंत्री ब्रह्माजी राव ने कोरोना से बचाव व रात्रि कर्फ्यू को पालन करने का आग्रह कार्यकर्ताओं से किया। विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के सह संगठन मंत्री डॉ पवन तिवारी जी ने कार्यकर्ताओं से इस संकट काल में सामाजिक सहायता के लिये तत्पर रहने का आग्रह किया। उन्होनें कहा कि अच्छे समय में समाज सहायता करता है, इस संकट काल में समाज की सहायता की आवश्यकता है। आनंद निकेतन ट्रस्ट के प्रमुख मनोज कलिता ने गुवाहाटी के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कार्यकर्ताओं को च्यवनप्रास व काढ़ा वितरित किया